सतना

नशे के आदी बेटे ने घर के बाहर ले जाकर माँ को उतार दिया मौत के घाट, फिर घर वापस आकर सो गया

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:41 AM IST
नशे के आदी बेटे ने घर के बाहर ले जाकर माँ को उतार दिया मौत के घाट, फिर घर वापस आकर सो गया
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

जान लेने के बाद घर में आकर सो गया और पिता ने पूछा तो बहाना बनाकर भाग निकला

सतना। बदेरा थाना अंतर्गत बरोह गांव में शराब पीने के आदी बेटे ने बहाने से मां को घर के बाहर ले जाकर मौत के घाट उतार दिया। यह वारदात सामने आने से गांव में हड़कंप मच गया तो पुलिस ने जांच शुरु कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। उक्त जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेन्द्र पाठक ने बताया कि 25 वर्षीय दिनेश वर्मन,अपनी मां कुसुम बाई 52 वर्ष और पिता छोने लाल वर्मन 55 साल के साथ रहता था। उसे शराब पीने की बुरी आदत थी जिसके चलते आए दिन घर में विवाद होता था। इसी वजह से दो वर्ष पूर्व पत्नी भी छोड़कर चली गई थी। पेसे से वाहन चालक दिनेश ने रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे किसी जरुरी काम से मां को गांव की तरफ चलने के लिए कहा तो कुसुम तैयार हो गई।

हालांकि तब पिता ने रात ज्यादा होने का हवाला देकर विरोध किया पर महिला ने पति की बात अनसुनी कर दी। इसके बाद पूरी रात मां-बेटा वापस नहीं आए तो सुबह होते ही छोने लाल उनकी तलाश करने लगा,घर के पास ही बेटा दिनेश दिख गया जिसने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि रात में लौटकर कमरे में सो गया था। इसके बाद की जानकारी नहीं है,उधर जब पिता गांव की तरफ गया तो आरोपी युवक दबे पाव चंपत हो गया।

खेत की मेढ़ के नीचे मिला शव पत्नी के न मिलने से परेशान अधेड़ जगह-जगह तलाश में घूम रहा था,कुछ घंटों बाद जब वह घर के सामने की तरफ गया तो लगभग 150 मीटर दूर स्थित खेत की मेढ़ पर कुसुम बाई की चूडिय़ों के टुकड़े और खून की बूंदे दिखाई दी जिससे छोने लाल सकते में आ गया। जैसे उसने कुछ कदम आगे बढ़ाए तो मेढ़ के नीचे पत्नी की लाश नजर आ गई। यह दृष्य देखते ही अधेड़ सकते में आ गया,उसने हल्ला गोहार मचाकर मोहल्ले-पड़ोस के लोगों को एकत्र कर लिया और डायल 100 पर सूचना दी तो पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। प्रारंभिक जांच पड़ताल से यह स्पष्ट हो गया कि महिला की हत्या उसके बेटे दिनेश ने गला दबाकर की है। तो चेहरो को कुचलने का प्रयास किया था,मृतिका के चेहरे पर काफी चोटें थीं। सनसनी खेज घटना के साक्ष्य जुटाने के लिए जिला मुख्यालय से फॉरेंसिक अधिकारी डॉक्टर महेन्द्र सिंह ने अपनी टीम के साथ गांव पहुंचकर मौका मुआयना किया।

नहीं हुआ शव को पोस्टमार्टम सोमवार को कुसुम के शव के पोस्टमार्टम नहीं हो पाया,महिला डॉक्टरों के उपलब्ध नहीं होने के कारण शव परीक्षण की प्रक्रिया मंगलवार के लिए टाल दी गई। थाना प्रभारी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पैनल बनाया जाएगा। साथ ही उन्होंने दावा किया कि बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भी पहुंचा दिया जाएगा।

Next Story