सतना

ट्रैफिक ब्लाक: ये 6 ट्रेनें 10 जुलाई तक रहेंगी निरस्त

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:26 AM IST
ट्रैफिक ब्लाक: ये 6 ट्रेनें 10 जुलाई तक रहेंगी निरस्त
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

इटारसी। रेलवे ट्रैक के मरम्मत व रखरखाव कार्य के लिए जुलाई में रेल यातायात ब्लाक लिया है। 10 जुलाई तक कई गाड़ियों को निरस्त किया जा रहा है। इनमें इटारसी से सतना के बीच चलने वाली पैसेंजर के विकल्प में दूसरी ट्रेन मिलेगी।

रेल विभाग के अनुसार 51673 इटारसी-सतना पैसेंजर 10 जुलाई तक निरस्त रहेगी। इसकी बजाय इटारसी-सतना-इटारसी पैसेंजर इटारसी-सतना-इटारसी रेलखंड पर स्थित सभी स्टेशनों पर हाल्ट लेकर चलेगी। प्रतिदिन चलने वाली 51674 सतना-इटारसी पैसेंजर नहीं चलेगी। प्रतिदिन चलने वाली 51767 कटनी-सतना पैसेंजर व 51768 सतना-कटनी पैसेंजर को भी निरस्त कर दिया है। जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस 2 जुलाई से 9 जुलाई तक निरस्त की गई है। 11702 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस 3 जुलाई से 10 जुलाई तक नहीं चलेगी।

Next Story