
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल...
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का 'रीवा' दौरा, इस दिन द्वय अध्यक्ष करेंगे रीवा में जनसभा

रीवा। 6 मई को रीवा में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान संपन्न होना है। लिहाजा सभी दलों के राजनेताओं का जमावड़ा, रैलियां, जनसंपर्क एवं जनसभाएं लगातार जारी हैं। इसी तारतम्य में मतदाताओं के मत का लाभ उठाने के लिए बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के बाद अब 3 मई को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एवं उसके ठीक एक दिन बाद 4 मई को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का रीवा आगमन होना है।
बताया जा रहा है 3 मई को रीवा एवं सतना लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी रीवा आएंगे एवं जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान श्री गांधी भाजपा एवं सत्ताधारी मोदी सरकार पर भी शिकंजा कसेंगे। इस दौरान प्रदेश भर के कांग्रेस नेताओं के साथ रीवा, सतना के कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवार उपस्थित रहेंगे।
जबकि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष 4 मई को रीवा लोकसभा प्रत्याशी जर्नादन मिश्र के पक्ष में रीवा आकर चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेगें। भाजपा जिलाध्यक्ष विद्याप्रकाश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष विशेष वायुयान से रीवा आयेगें और रीवा जिले के गोविन्दगढ़ के पोलो ग्राउन्ड में दोपहर 1 बजे विशाल चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेगें। उन्होने बताया कि चुनावी जनसभा में पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र शुक्ला, विधायक नागेन्द्र सिंह सहित समस्त विधायक भाग लेगें।




