सतना

अजय सिंह राहुल के पुत्र एवं बॉलीवुड एक्टर अरुणोदय सिंह के फैंस के लिए बुरी खबर, शादी के ढाई साल बाद अरुणोदय ले रहे पत्नी से तलाक़...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:36 AM IST
अजय सिंह राहुल के पुत्र एवं बॉलीवुड एक्टर अरुणोदय सिंह के फैंस के लिए बुरी खबर, शादी के ढाई साल बाद अरुणोदय ले रहे पत्नी से तलाक़...
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
बॉलीवुड एक्टर अरुणोदय सिंह (Arunoday Singh) के फैंस के लिए बुरी खबर है। अरुणोदय ने शादी के ढाई साल बाद तलाक लेने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी अरुणोदय ने खुद सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट करके दी। अरुणोदय की पत्नी का नाम ली एलटन (Lee Elton) है जो कि कैनेडियन हैं। कुछ दिन पहले दोनों ने शादी की दूसरी सालगिरह धूमधाम से मनाई थी। इंस्टाग्राम पर अरुणोदय ने लिखा- 'मैं कुछ दिनों से कुछ भी लिख नहीं रहा था। इसके पीछे की एक वजह है जो बहुत ही दुखद है। मेरी शादी खत्म हो चुकी है। हम लोग प्यार में बहुत अच्छे थे लेकिन वास्तविकता से बच नहीं सके। बहुत कोशिशें की। प्रोफेशनल काउंसलिंग और अलग होने से पहले का ट्रॉयल भी लेकिन कुछ भी हम दोनों के बीच के मतभेदों को दूर नहीं कर सका।' अरुणोदय ने आगे लिखा- 'अब यही अच्छा है कि इसे जाने दो। मुझे लगता है कि हम दोनों कुछ अच्छा डिजर्व करते हैं। हम लोग गरिमा के साथ परेशानी से निकलने का प्रयास करेंगे।' खबरों की मानें तो अरुणोदय और ली की मुलाकात गोवा में हुई थी। ली का गोवा में अपना रेस्टोरेंट है। कुछ वक्त डेट करने के बाद इन दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से मध्यप्रदेश के भोपाल में शादी रचाई। इन दोनों की शादी किसी रॉयल वेडिंग से कम नहीं थी। इन दोनों की शादी में कई सेलिब्रिटी शामिल हुई थी। अरुणोदय और ली की शादी 13 दिसंबर, 2016 को हुई थी। इस साल दिसंबर में इन दोनों की शादी को 3 साल पूरे होते। अरुणोदय ने साल 2009 में 'सिकंदर' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 'आयशा', 'ये साली जिंदगी', 'जिस्म 2', 'मैं तेरा हीरो', 'पिज्जा', 'उंगली', 'मिस्टर एक्स', 'ब्लैकमेल' और 'मोहनजोदड़ो' फिल्म कर चुके हैं।
Next Story