
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- मायके में रिश्तेदारों...
मायके में रिश्तेदारों के साथ नहा रही थी पत्नी, मोंगरी से पीटकर पति ने उतारा मौत के घाट, फिर कुंए में कूद गया

मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक पति ने ससुराल जाकर अपनी ही पत्नी को कपड़ा धोने वाली मोंगरी से सर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद वह कुंए में कूद गया. लोगों ने उसे बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
मिली जानकारी के अनुसार घटना सतना जिले के उंचेहरा थानांतर्गत मतरी पतौरा गाँव का है. जहां एक मांगलिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद शनिवार को एक महिला पर उसके ही पति ने अचानक से मोंगरी से वार कर दिया. महिला कार्यक्रम के चलते अपने पति व दो बच्चों के साथ मायके आई हुई थी और कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वह रिश्तेदारों के साथ स्नान कर रही थी.
12 वर्ष पहले हुई थी शादी
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि महिला की शादी 12 वर्ष पूर्व पन्ना के कोहनी पिपरी निवासी पूरन सिंगरौल पिता लच्छू के साथ हुई थी. इनके दो बच्चे भी हैं. दो दिन पहले ही पूरा परिवार पत्नी के मायके आया हुआ था और मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हुआ था. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कभी किसी भी प्रकार का विवाद नहीं हुआ.
शनिवार की दोपहर जब पत्नी नहा रही थी तभी पति के साथ किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गई. इस बीच पति पूरन ने पास ही रखी कपड़ा धोने वाली मोंगरी से पत्नी के सर पर वार कर दिया. पत्नी लहूलुहान हो गई. इसके बाद पूरन कुँए में कूद गया. पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने उसे घेराबंदी कर कुएं से निकाला फिर डायल 100 में सूचित कर पुलिस को सौंप दिया.
पूरे बल के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं पूरन को अस्पताल में भर्ती कराया, स्थिति गंभीर होने की वजह से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है.




