
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- तबा से प्रहार कर पत्नी...
तबा से प्रहार कर पत्नी ने पति को उतारा था मौत के घाट, जमीन में दफन मिली लाश का पुलिस ने किया खुलासा : Satna News

तबा से प्रहार कर पत्नी ने पति को उतारा था मौत के घाट, जमीन में दफन मिली लाश का पुलिस ने किया खुलासा : Satna News
सतना (Satna News) । बीते दिवस कोठी क्षेत्र में टुकड़े-टुकड़े में इंसानी शव मिलने की घटना को पुलिस ने सुलझा लिया है। बताया गया है कि पत्नी द्वारा रोटी बनाने वाले लोहे के तबे से पति के सिर पर प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया और अपने एक परिचित की मदद से शव को कोठी क्षेत्र में छुपा दिया था।
पुलिस ने खुलासा करते हुए जानकारी दी कि आरोपी मृतक की पत्नी सपना सिंह 33 वर्ष ने बताया कि पति द्वारा अक्सर नशे की हालत में उसे प्रताड़ित किया जाता था। वह प्रताड़ना से काफी तंग आ चुकी थी। जिस कारण उसके द्वारा रोटी बनाने वाले तबा से पति के सिर में प्रहार कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई।
रोजगार मूलक एवं देश की प्रगति करने वाला सरकार ने दिया है बजट…: REWA NEWS
इसके बाद अपने परिचित कमलेश नामक युवक की मदद से कोठी क्षेत्र में शव को छिपा दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी व उसके परिचित को गिरफ्तार लिया गया है। वहीं पुलिस ने मृतक के खून से सने कपड़े, जूता, घटना में प्रयुक्त लोहे का तबा भी जब्त कर लिया गया है।
ये है पूरा मामला
जिले के कोठी क्षेत्र के कोरियान मोहल्ले में कटा इंसानी हाथ और उसके बाद बस स्टैण्ड के पास सिर मिला। वहीं जमीन की खुदाई में युवक का शव मिला था। शव की पहचान शैलेंद्र सिंह भरौदिया पिता देवेंद्र सिंह 36 निवासी उत्तरी पतेरी जिला सतना के रूप में की गई थी। युवक के शव का पोस्टमार्टम रीवा के संजय गांधी अस्पताल में कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में गहरी चोट लगने के कारण मौत होना बताया गया। घटना में मृतक शैलेंद्र सिंह की पत्नी एवं उसके परिचित को हिरासत में लिया गया। जिसके बाद घटना की खुलासा हो गया।
युवक से 11 नग चोरी की मोटर साइकिलें पुलिस ने की जब्त : Satna News




