सतना

बाजार में थोक के भाव मिल रहे 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के पेपर, भौतिकी का पेपर एक दिन पहले हुआ था लीक : SATNA NEWS

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:44 AM IST
बाजार में थोक के भाव मिल रहे 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के पेपर, भौतिकी का पेपर एक दिन पहले हुआ था लीक : SATNA NEWS
x
सतना। मप्र के सतना जिले में इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा 12वीं की परीक्षा की शुचिता पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।

सतना। मप्र के सतना जिले में इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा 12वीं की परीक्षा की शुचिता पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। बोर्ड परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों की मानें तो सभी विषयों के प्रश्न पत्र बाजार में पेपर के एक दिन पहले ही उपलब्ध हो रहे हैं। Wholesale Board exams, Physics paper was leaked a day before, getting wholesale price: SATNA NEWS

स्थिति यह है कि 500 से 1500 रुपए में ये प्रश्न-पत्र परीक्षा के ठीक पहले रात 12 बजे के बाद संबंधितों को वाट्सऐप के माध्यम से उपलब्ध करा दिए जाते हैं। ऐसा भी नहीं कि इसकी जानकारी माध्यमिक शिक्षा मंडल को नहीं है।

जब विद्यार्थियों ने समय पर इसकी सूचना माध्यमिक शिक्षा मंडल को दी तो वहां के संबंधित अधिकारी ने मामले में कोई कार्रवाई करने की बजाय उल्टा सूचना देने वाले विद्यार्थियों को फंसने का भय दिखा कर मामले को दबा दिया। अब विद्यार्थियों ने इसका आवेदन मय सबूत कलेक्टर अजय कटेसरिया को देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में विद्यार्थियों ने बताया कि वे सभी 12वीं के विद्यार्थी हैं। उन्हें यह सुनने में आया था कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा १२वीं की परीक्षा के हिन्दी और अंग्रेजी विषय के प्रश्रपत्र परीक्षा से पहले ही लीक हो गए थे। इस पर विशेष रणनीति के तहत भौतिकी परीक्षा के एक दिन पहले कुछ माध्यमों से प्रश्नपत्र खरीदने का प्रयास किया गया। परीक्षा के एक दिन पहले ही यह प्रश्न-पत्र वाट्स एप के माध्यम से प्राप्त हो गया।

जो अगले दिन हुए वास्तविक प्रश्र पत्र से हू-ब-हू मेल खाता था। इसके साथ ही कलेक्टर को संबंधित दिनांक को मिले प्रश्रपत्रों की प्रति और वाट्सएप में दिनांक के साथ प्रश्र पत्र के स्क्रीन शॉट भी कलेक्टर को सौंपे गए हैं। विद्यार्थियों ने बताया कि कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच का आश्वासन दिया है।

मंडल के अधिकारी भी सवालों में

विद्यार्थियों ने पत्रिका को बताया कि इसकी जानकारी समय पर माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर दिये नंबरों पर देनी चाही तो संबंधित नंबर उठे ही नहीं। इसके बाद मंडल के आला अधिकारियों को फोन लगाया गया वह भी नहीं उठा। एक अन्य नंबर जो वेबसाइट में था उसमें लगाने पर सामने से एक नंबर दिया गया और कहा गया कि इन्हें जानकारी दें जहां से जांच की जाएगी।

जब संबंधित अधिकारी को मोबाइल पर नंबर लगाया गया तो वहां कार्रवाई तो दूर उल्टा भय दिखा कर धमकी दी गई। इसके बाद कई बार फोन करके संबंधित अधिकारी धमकाता रहा। विद्यार्थियों ने आरोप लगाया है कि यह खेल मंडल स्तर से चल रहा है।

Next Story