सतना

SATNA में TOTAL LOCKDOWN इतने दिन तक बढ़ा, पढ़िए पूरी खबर

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:49 AM IST
SATNA में TOTAL LOCKDOWN इतने दिन तक बढ़ा, पढ़िए पूरी खबर
x
SATNA में TOTAL LOCKDOWN इतने दिन तक बढ़ा, पढ़िए पूरी खबर सतना मध्यप्रदेश के में जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस की रोकथाम

SATNA में TOTAL LOCKDOWN इतने दिन तक बढ़ा, पढ़िए पूरी खबर

SATNA : जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस की रोकथाम की दिशा में TOTAL LOCKDOWN की अवधि को 14 अप्रैल तक बढ़ा दिया है।

सिंगरौली में रिलायंस का फ्लाई एश डैम टूटा, कई घरों में भरा मलबा, 5 लोग लापता

आधिकारिक जानकारी के अनुसार के जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया ने में TOTAL LOCKDOWN को 14 अप्रैल तक के लिये बढ़ा दिया है। इससे पूर्व में 10 अप्रैल तक के लिए SATNA TOTAL LOCKDOWN कर दवा के अलावा अन्य सभी सामग्रियों की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया गया था।

हालांकि आवश्यक सेवाओं से जुड़ी सामग्री की होम डिलीवरी की छूट पहले से ही दी हुई थी और उसे अभी भी यथावत ही रखा गया है।

SHAHDOL के डॉक्टर निजामुद्दीन मरकज में हुए थे शामिल, बिना बताए करते रहे ड्यूटी फिर….
Next Story