सतना

Third Wave Of Corona : Satna में तीसरे लहर की शुरुआत, कोरोना से 17 साल के बच्चे की मौत

Third Wave Of Corona : Satna में तीसरे लहर की शुरुआत, कोरोना से 17 साल के बच्चे की मौत
x
Third Wave Of Corona : Satna में तीसरे लहर की शुरुआत, कोरोना से 17 साल के बच्चे की मौत Third Wave Of Corona : मध्यप्रदेश के सतना (Satna) जिले के रामनगर के अरगट गांव के किशोर को कोरोना (Corona) संक्रमित पाया गया था. जानकारी के मुताबिक किशोर हफ्ते भर से बीमार था. बताया जाता है की किशोर को उल्टी-दस्त की शिकायत थी. जिसे इलाज के लिए परिजनों द्वारा रीवा लाया गया था. रीवा में लाने के बाद युवक के स्वास्थ्य में कोई लाभ नहीं दिखा। 

Third Wave Of Corona : Satna में तीसरे लहर की शुरुआत, कोरोना से 17 साल के बच्चे की मौत

Third Wave Of Corona : मध्यप्रदेश के सतना (Satna) जिले के रामनगर के अरगट गांव के किशोर को कोरोना (Corona) संक्रमित पाया गया था. जानकारी के मुताबिक किशोर हफ्ते भर से बीमार था. बताया जाता है की किशोर को उल्टी-दस्त की शिकायत थी. जिसे इलाज के लिए परिजनों द्वारा रीवा लाया गया था. रीवा में लाने के बाद युवक के स्वास्थ्य में कोई लाभ नहीं दिखा।

जिसके बाद परिजनों ने फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर (Community Health Center Ramnagar) पहुंचे. किशोर को लाभ न होने पर उसकी कोरोना की जाँच गई. जिसमे युवक कोरोना संक्रमित पाया गया था. बताया जाता है की किशोर का ऑक्सीजन लेवल लगातार गिरता जा रहा था और उसे साँस लेने में परेशानी हो रही थी. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में रेफर किया गया था. जिसे काबू करने में डॉक्टर असमर्थ हो गए. और किशोर काल के गाल में समां गया.

तीसरे लहर की शुरुआत

किशोर की हुई मौत के बाद डॉक्टर ने इसे तीसरे लहर की शुरुआत बताई है. वही दूसरे लहर में संक्रमित होने वाले बच्चो की संख्या 160 के करीब बताई जा रही है.

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

    Next Story