
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- MAIHAR में कोरोना...

जिले के मैहर में कोरोना वायरस के एक संदिग्ध के मिलने पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में प्रशासन की टीम ने संदिग्ध को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी जांच और स्क्रीनिंग टेस्ट किया गया। जांच में वह निगेटिव पाया गया। जिसके बाद उसे छुट्टी दे दी गई। बताया गया कि दुबई से लौटा है और पिछले 13 मार्च से मैहर में था। इस बात की सूचना परिजनों ने गुप्त रखी थी। लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी प्रशासन को हुई वैसे ही मैहर थाना प्रभारी, एसडीएम और बीएमओ सहित संयुक्त दल युवक के घर पहुंचा और एहतियातन युवक को सतना जिला अस्पताल भेजा।
गौरतलब है कि जबलपुर में कोरोना के चार पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद आसपास के जिलों में हाई अलर्ट है। हालांकि जिले में अभी तक कोरोना वायरस से पीड़ित एक भी मरीज नहीं मिला है। वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिला कलेक्टर ने एमपी-यूपी बॉर्डर को सील कर दिया है। जिसके तहत चार पहिया वाहन के प्रवेश पर पांबदी लगाई है। जबकि दो पहिया वाहनों का प्रवेश चालू किया गया है। संक्रमण से बचाव के लिए एमपी-यूपी पुलिस प्रशासन व्यवस्था में लगा हुआ है। वहीं सतना जिले के मूल निवासियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर आज आयोजित होने वाले जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए सांसद गणेश सिंह व कलेक्टर अजय कटेसरिया ने जिलेवासियों से अपील की है। वहीं आरटीओ ने आज सभी यात्री वाहन बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए है।
जिला अस्पताल में बनााया गया वार्ड
कोरोना वायरस की जांच के लिए जिला अस्पताल में इंफेक्सियस डिसीज कंट्रोल वार्ड बनाया गया है। जहां संदेह के आधार पर लोगों की मशीन से जांच की जा रही है। वहीं सीएमएचओ डॉ. अशोक अवधिया ने जिला अस्पताल में सभी डाक्टरों और नर्सों को गंभीरता बरतने के निर्देश दिए है। वहीं कलेक्टर ने जिला अस्पताल के डाक्टरों व कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त करने के निर्देश दिए है।
आदेश का नहीं हो रहा पालन
एक ओर जहां शासन-प्रशासन कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियात बरत रहा है तो वहीं दूसरी ओर शहर में संचालित मॉल संचालक आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है। मॉल संचालकों का कहना है कि हम लोगों को अभी कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। जबकि प्रशासन ने कई दिन पूर्व ही मॉल में आने वाली भीड़ को देखते हुए आदेश जारी कर चुका है। वहीं शहर के अधिकतर पार्क भी खुले हुए है। जहां सुबह-शाम लोगों का आना जाना लगा रहता है।
ये है आदेश
कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं बचाव के लिए आवश्यक कार्यवाही करते हुए राज्य शासन द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि व्यावसायिक गतिविधियों में उपभोक्ताओं के बीच न्यूनतम एक मीटर की दूरी रखी जाए। बाजारों में होने वाली भीड़ में संक्रमण की संभावना को देखते हुए आगामी आदेश तक व्यावसायिक मॉल केवल दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक खोले जाएं। सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए इनमें आने वाले आगंतुकों में दूरी एक मीटर की बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी पर रोक
कोरोना वायरस से बचने के लिए शहर समेत पूरे जिले में मास्क और सेनिटाइलर की मांग बढ़ गई है। लेकिन शहर में कुछ मेडिकल संचालक मास्क और सेनिटाइजर की कालाबाजारी करके अधिक दाम में बेंच रहे है। लिहाजा कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रशासन ने निर्देश जारी किए है। बताया गया कि मास्क 10 रुपये से ज्यादा महंगा नहीं होगा। वहीं 2 लेयर मास्क की कीमत 8 रुपये तथा 3 लेयर मास्क की कीमत 10 रुपये से अधिक नहीं होगी। हैंड सेनिटाइजर की 200 एमएल बोतल की खुदरा कीमत 100 रुपये से अधिक नहीं होगी। लेकिन बाजार में अभी 100 रुपये में थ्री लेयर मास्क और 150 से 175 रुपये में 100 एमएल सेनिटाइजर बिक रहा है। कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रशासन को हर दुकानदार को अपने यहां उपलब्ध मास्क और सेनिटाइजर के स्टॉक और कीमत को बाहर दृश्य स्थान पर पटल में प्रदर्शित करने का निर्देश देना चाहिए।




