
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- 152 प्रधान आरक्षकों को...
सतना। पुलिस अधीक्षक कार्यालय सतना में जिले के हाल में कार्यवाहक प्रधान आरक्षक का पदभार ग्रहण करने वाले 152 प्रधान आरक्षको का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक सतना धर्मवीर सिंह द्वारा मां सरस्वती को माल्यार्पण कर किया गया। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाहक प्रधान आरक्षको को पदीय कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करने तथा सतना पुलिस के उच्च आदर्श और गौरव को स्थापित करने की शपथ दिलाई।
पुलिस अधीक्षक ने अपने उद्बोधन में प्रशिक्षण में उपस्थित कार्यवाहक प्रधान आरक्षको को उनके नवीन पद धारण के संबंध में शुभकामनाएं दी तथा उन्हें समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने में विधिसंगत कार्यवाही करने हेतु प्रोत्साहित किया। साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रधान आरक्षकों से सदैव कर्तव्य के लिए तत्पर एवं संवेदनशील रहकर अपने नवीन दायित्वों के अनुसार कार्य को सीखने की उम्मीद भी जताई ।
प्रशिक्षण के दौरान निरीक्षक कमलेंद्र सिंह करचुली द्वारा प्रधान आरक्षक के कर्तव्य और उनके द्वारा की जाने वाली कार्रवाइयों के संबंध में बारीकी से प्रशिक्षित किया गया। उप पुलिस अधीक्षक अजाक ख्याति मिश्रा ने इस सत्र के दौरान समाज के कमजोर वर्गों विशेषकर अनुसूचित जाति और जनजाति के जनों को न्याय दिलाने में पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्रवाइयों पर बारीकी से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का समापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना सुरेंद्र जैन द्वारा किया गया जिनके द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने एपीड़ित की समस्याओं को बहुत गौर से सुनने तथा उन पर संवेदनशीलता से कार्यवाही करने और कर्म को नियंत्रित रखने के संबंध में विस्तार से समझाया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान रक्षित निरीक्षक सत्य प्रकाश मिश्रा ने प्रधान आरक्षक के कर्तव्य समाज में उनसे की जाने वाली आशा के संबंध में बताया साथ ही नवीन पदभार ग्रहण करने पर गौरव महसूस करने हेतु अभिप्रेरित किया गया।




