सतना

केजेएस सीमेंट में हुए विस्फोट में झुलसे श्रमिक की मौत, 27 लाख रुपये व एक सदस्य को नौकरी देने पर हुआ समझौता

News Desk
1 March 2021 9:43 AM GMT
सतना। जिले के मैहर स्थित केजेएस सीमेंट के पैनल बोर्ड में गत दिवस हुए विस्फोट में 3 श्रमिक झुलस गये थे। जिसमें एक घायल की उपचार के दौरान जबलपुर में मौत हो गई। जहां परिजन मुआवजे की मांग को लेकर सीमेंट प्लांट के सामने प्रदर्शन करने लगे। जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये और प्रदर्शन कर रहे मृतक के परिजनों को समझाइस देते हुए शांत कराया। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने केजेएस प्रबंधन और मृतक के परिजनों के बीच समझौता करा दिया।

सतना। जिले के मैहर स्थित केजेएस सीमेंट के पैनल बोर्ड में गत दिवस हुए विस्फोट में 3 श्रमिक झुलस गये थे। जिसमें एक घायल की उपचार के दौरान जबलपुर में मौत हो गई। जहां परिजन मुआवजे की मांग को लेकर सीमेंट प्लांट के सामने प्रदर्शन करने लगे। जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये और प्रदर्शन कर रहे मृतक के परिजनों को समझाइस देते हुए शांत कराया। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने केजेएस प्रबंधन और मृतक के परिजनों के बीच समझौता करा दिया।

बताया गया है कि केजेएस प्रबंधन और मृतक के परिजनों के बीच 27 लाख रुपये और एक व्यक्ति नौकरी देने पर सहमति बन गई। इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हो गया। इस मौके पर एसडीएम सुरेश अग्रवाल, एसडीओपी हिमाली सोनी, तहसीलदार मानवेंद्र सिंह एवं केजेएस प्रबंधन की ओर से संजय सिंह मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि 18 फरवरी को मैहर स्थित केजेएस सीमेंट फैक्टी में दोपहर लगभग 1 बजे पैनल बोर्ड में विस्फोट हुआ। जहां ओमप्रकाश पटेल, संदीप पटेल और विपिन सिंह झुलस गए थे।

घायलों को उपचार के लिये जबलपुर ले जाया गया जहां विपिन सिंह परिहार निवासी छिबौरा की मौत हो गयी। जैसे ही विपिन के मौत की खबर मिली गांव में सनाका खिंच गया। गांव वालों के साथ परिजनों ने फैक्टी के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों द्वारा 50 लाख रुपये मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी की मांग की गई। जहां मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों अधिकारियों ने फैक्टी प्रबंधन और मृतक के परिजनों के बीच सुलह कराई। जिसमें मृतक के परिजनों को 27 लाख रुपये और एक सदस्य को नौकरी पर सहमति बनी। इसके बाद फैक्टी प्रबंधन द्वारा 27 लाख रुपये का चेक परिजनों को प्रदान किया गया।

Next Story