
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- SC/ST एक्ट विरोध :...
SC/ST एक्ट विरोध : सतना में सवर्णो पर लाठीचार्ज, फिर हुआ ये

केंद्र सरकार द्वारा एससी-एसटी एक्ट में किए गए संशोधन का मध्यप्रदेश में ऊंची जातियों द्वारा विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। मंगलवार को सतना जिले में सड़कों पर उतरे सवर्ण समाज के लोगों ने यातायात बाधित कर दिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाने की कोशिश की, जब सफलता नहीं मिली तो लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारियों को चोटें आई हैं। प्रदर्शनकारियों ने भी पुलिस पर पत्थर बरसाए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सतना जिले में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। यहां सवर्ण समाज के प्रतिनिधि हाथों में काले झंडे लेकर सड़क पर उतरे। इससे रीवा की ओर जाने वाले मार्ग पर कई घंटे तक जाम लगा रहा और वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतारें लग गईं। प्रदर्शनकारी केंद्र सरकार द्वारा एससी-एसटी एक्ट में किए गए संशोधन से नाराज थे और मुख्यमंत्री के सभास्थल की ओर बढ़ना चाहते थे।





