
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- SATNA : झूटी निकली...
SATNA : झूटी निकली मध्यप्रदेश पुलिस, डकैत बबली कोल के साथी सोहन ने कहा मैंने मारा था बबली और लवकेश को...

चित्रकूट. पिछले दिनों मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना में मरे गए 6 लाख के इनामी डकैत बबुली कोल (Dacoit Babuli Kol) और उसके साथी लवलेश कोल (Lavlesh Kol) की मौत में नया खुलासा हुआ है. यूपी पुलिस (UP Police) की कार्रवाई में बबुली कोल के साथी डकैत एक लाख के इनामी सोहन कोल (Sohan Kol) को गिरफ्तार कर लिया. सोहन कोल का दावा है कि उसी ने बबुली और लवलेश को मारा. हालांकि इससे पहले एमपी पुलिस (MP Police) ने दावा किया था कि उन्होंने दोनों को मुठभेड़ में मार गिराया था. सोहन कोल के दावे पर यूपी पुलिस का कहना है कि यह जांच का विषय है. कल्याणपुर गांव में हुई मुठभेड़ बता दें गुरुवार को चित्रकूट के जंगलों में बबुली गैंग के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस ने इनामी डकैत को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से दो थर्टी स्प्रिंग सेमी औटोमैटिक रायफल व एक 315 बोर की रायफल सहित 100 कारतूस बरामद किए. यह मुठभेड़ मारकुंडी थाना क्षेत्र के कल्यानपुर गांव में हुई.
पकड़े गए एक लाख के इनामी डकैत सोहन कोल ने मीडिया के सामने बयान दिया कि बबुली कोल और लवलेश कोल को उसने मारा. सोहन कोल ने बताया कि बबली कोल उसको घर जाने की इजाजत नहीं देता था. इतना ही नहीं फिरौती के पैसे में हिस्सा भी नही देता था. इससे परेशान सोहन कोल ने बबुली कोल के सिर पर और लवलेश कोल को गोली मारकर मौत के घाट उतारा दिया. सोहन कोल ने बताया कि उस वक्त कुल सोहन, छोटे भैया, लाली, लवलेश, संजय और बबुली समेत छह लोग बैठे हुए थे. उसने बबुली का हथियार उठा लिया. लवलेश के पास हथियार था. मैंने लवलेश को मारकर बबुली को निहत्था बना दिया. इसके बाद मैंने उसके सिर में गोली मारकर उसे भी मौत उतर दिया. एमपी पुलिस को इस बात की भनक कैसे लगी इस पर उसने बताया कि उस वक्त लाली वहां मौजूद था. उसी ने इसकी जानकारी उन्हें दी होगी. सोहन कोल के इस दावे पर डीआईजी दीपक कुमार ने कहा कि यह जांच का विषय है. बाबुली कोल गैंग का पूरी तरह से सफाया डीआईजी दीपक कुमार ने की गुरुवार शाम प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि बबुली कोल का फायर पॉवर पूर्ण रूप से खत्म हो गया है. बरामद हथियार का इस्तेमाल ददुआ, ठुकिया, बलखड़िया और बबली कोल करते आ रहे थे. उन्होंने कहा कि हथियार बरामद होना यूपी पुलिस के लिए गौरव का विषय है. पाठा की धरती में बबुली के गैंग का अब कोई भी लिस्टेड डकैत नही बचा है.




