
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- सतना : युवक पर बुलेरो...
सतना
सतना : युवक पर बुलेरो चढ़ाकर उतारा मौत के घाट
Suyash Dubey | रीवा रियासत
16 Feb 2021 12:11 PM IST

x
सतना : युवक पर बुलेरो चढ़ाकर उतारा मौत के घाट सतना। रेलवे स्टेशन मैहर में दो पक्षों में हुए विवाद में युवक पर बुलेरो चढ़ाकर मौत के घाट उतार
सतना : युवक पर बुलेरो चढ़ाकर उतारा मौत के घाट
सतना। रेलवे स्टेशन मैहर में दो पक्षों में हुए विवाद में युवक पर बुलेरो चढ़ाकर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना सराय मोहल्ला इलाहाबाद बैंक के सामने देर रात की बताई गई है। मिली जानकारी अनुसार दिब्बू चैधरी नामक युवक पर रात तकरीबन 11.30 बजे के आसपास अज्ञात बुलेरो सवार लोगों द्वारा युवक सीधे बुलेरो चढ़ा दी।
घायल अवस्था में दिब्बू चैधरी को सतना अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। मृतक के परिजनों द्वारा मैहर थाना का घेराव कर आरोपियों के विरुद्ध 302 का मामला दर्ज करने की मांग की गई। यह भी बताया गया कि परिजनों द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर हंगामा भी किया है। पुलिस परिजनों को आश्वस्त करते हुए मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है।
Tagssatna news
Next Story




