
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- SATNA : युवक को लगा...
SATNA : युवक को लगा करंट, हो गई मौत, परिजनो ने मचाया हंगामा

Satna / सतना। शहर के एक रिसार्ट में काम के दौराना एक युवक को करंट का तगड़ा झटका लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मौत की जानकारी होने के बाद पहुंचे परिजनों ने पीएम के बाद शव तो ले लिया लेकिन हाइवे पर रखकर जाम लगा दिया। जिसकी जानकारी प्रशासन को होने पर पहुंचे अधिकारियों ने समझाइस तथा मुआवजा देने की बात कही। इसके बाद मामला शांत हुआ और जाम खुला। पुलिस मामले की जाच में जुटी हुई है।
काम करते समय लगा करंट
मिली जानकारी के अनुसार आनंद चैधरी पिता नर्मदा प्रसाद चैधरी 30 निवासी करही को ओम रिसोर्ट में बिजली का कार्य कर रहा था। इसी दौरान उसे करंट का तगड़ झटका लग गया और वह बेहोश हो गया। युवक की हालत को देखते हुए आनन फानन में होटल प्रबंधन उसे लेकर अस्पताल पहुंचा। जहां डाक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पजिनों ने लगाया जाम
बताया जाता है कि परिजनों के आने तथा पीएम के बाद शव दूसरे दिन मंगलवार को परिजनो को सौंप दिया गया। परिजन मुआवजा की मांग करते हुए करही मोड पर शव रखकर चक्काजाम कर दिए। बताया जाता है कि मृतक के परिजन 20 लाख की सहायता राशि की मांग कर रहे थे।
पहुंचा पप्रशासन, दी समझाइस
चक्काजम होने की जानकारी होने के बाद प्रशासन मौके पर पहुंच गया। नेशनल हाइवे 39 में भारी जाम लग गया। ऐसे में पहुंचे प्रशासन ने लोगो को समझाइस देते हुए जाम खुलवाने का प्रयास किया। वही प्रशासन के हस्तक्षेप से बिजली कंपनी के ठेकेदार और होटल द्वारा एक लाख रुपए नकद और 3 लाख का चेक दिया गया है। तब कहीं जाकर परिजन मानें और जाम खुलवाया गया।




