सतना

Satna : पीपीई किट को धोकर बाजार में बेंचने का मामला गरमाया, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उठाये सवाल

Aaryan Dwivedi
1 Jun 2021 10:30 AM GMT
Satna : पीपीई किट को धोकर बाजार में बेंचने का मामला गरमाया, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उठाये सवाल
x
सतना। बीते दिवस जिले के बरखेड़ा स्थित इंडो वाटर मैनेजमेंट एण्ड पाल्यूशन कार्पोरेशन पर पीपीई किट को धोकर बाजार में बेचने का आरोप लगा था। जहां प्लांट द्वारा पीपीई किट को गर्म पानी से धोकर दोबारा सप्लाई की जा रही थी। जिसके बाद हड़कंप मचा लेकिन मौके पर जांच करने के बाद प्रशासन व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने फैक्ट्री प्रबंधन को क्लीन चिट दे दी और कहा कि पीपीई किट के बाजार में बेचने के कोई सबूत नहीं मिले।

सतना। बीते दिवस जिले के बरखेड़ा स्थित इंडो वाटर मैनेजमेंट एण्ड पाल्यूशन कार्पोरेशन पर पीपीई किट को धोकर बाजार में बेचने का आरोप लगा था। जहां प्लांट द्वारा पीपीई किट को गर्म पानी से धोकर दोबारा सप्लाई की जा रही थी। जिसके बाद हड़कंप मचा लेकिन मौके पर जांच करने के बाद प्रशासन व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने फैक्ट्री प्रबंधन को क्लीन चिट दे दी और कहा कि पीपीई किट के बाजार में बेचने के कोई सबूत नहीं मिले।

अब इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य सभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाये हैं और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखा है। उन्होंने इस कृत्य को जिंदगी से खेलने वाला बताकर इस कार्य में लिप्त लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने की अपील मुख्यमंत्री से की है।

रफा-दफा हुई जांच

सतना में इंडो वाटर मैनेजमेंट एवं पॉल्यूशन कंट्रोल कारपोरेशन नाम से मालिक अमोल मोहने का प्लांट बस्ती में स्थित है। विगत वर्षों से प्लांट के लापरवाही पूर्वक संचालन की शिकायत संबंधित विभाग में की जा रही हैं लेकिन सुधार के नाम पर समय लेकर मामले को दबा दिया जाता है। आज तक कोई सुधार नहीं हो सका। वर्तमान में स्थिति बेहद चिंताजनक व खराब हो चुकी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे 24 घंटे 7 दिन कचड़ा, धुंआ व दुर्गंध निकलती है। इस मामले में मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ ही राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम भी जांच करने पहुंची थी लेकिन प्लांट प्रबंधन ने इस वीडियो को ही फर्जी और एक वर्ष पुराना बताकर जांच को रफा-दफा करवा दिया।

Next Story