सतना

सतना: सब्जी विक्रेताओं पर पुलिस ने भांजी लाठी, आधा दर्जन घायल

सतना: सब्जी विक्रेताओं पर पुलिस ने भांजी लाठी, आधा दर्जन घायल
x
सतना: जिले के मैहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सब्जी विक्रेताओं पर जम कर लाठी भांजी।

सतना: जिले के मैहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सब्जी विक्रेताओं पर जम कर लाठी भांजी। इस घटना में आधा दर्जन सब्जी विक्रेताओं के घायल होने की सूचना है। बताया गया है कि बीते दिवस मैहर सब्जी मण्डी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही थी। सब्जी विक्रेता इसका विरोध कर रहे थे। लेकिन पुलिस द्वारा अतिक्रमणकारियां को समझाने की बजाय अतिक्रमणकारियों पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते यहां तनाव की स्थिति निर्मित हो गई।

सड़क पर उतर आए सब्जी विक्रेता

थाना प्रभारी विद्याधर पाण्डेय द्वारा लाठी चार्ज के आदेश दिए जाने से आक्रोशित भीड़ सड़क पर उतर आई। बताया गया है कि घटना के वक्त एक युवक वीडियो बना रहा था जिसकी थाना प्रभारी ने बाल ने घसीटते हुए जम कर धुनाई कर दी। थाना प्रभारी के इस बर्ताव के चलते सब्जी विक्रेता और अधिक क्रोधित हो गए।

महिलाओं और बच्चों को भी नहीं छोड़ा

बताया गया है कि पुलिस ने महिलाओं और बच्चों को भी नहीं छोड़ा। पुलिस की लाठी चार्ज की घटना में महिलाएं और बच्चे भी घायल हुए हैं।

Next Story