सतना

SATNA : घर से भागे दो नाबालिग बच्चों को चित्रकूट में पुलिस ने पकड़ा, परिजनों को सौंपा

News Desk
6 Jun 2021 8:58 AM GMT
SATNA : घर से भागे दो नाबालिग बच्चों को चित्रकूट में पुलिस ने पकड़ा, परिजनों को सौंपा
x
सतना। जिले के नयागांव थाना चित्रकूट पुलिस द्वारा दो नाबालिगों को दस्तयाब कर उनके पिता के सुपुर्द किया गया। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष तिवारी ने बताया कि कोलगवा थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर निवासी लक्ष्मी प्रसाद त्रिपाठी के दो नाबालिग पुत्र राम 11 वर्ष व श्याम 9 वर्ष दोनों परिवर्तित नाम अपने घर से अलमारी से 6 हज़ार रुपये लेकर बीते दिवस सुबह 5 बजे बस के द्वारा चित्रकूट आ गए थे।

सतना। जिले के नयागांव थाना चित्रकूट पुलिस द्वारा दो नाबालिगों को दस्तयाब कर उनके पिता के सुपुर्द किया गया। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष तिवारी ने बताया कि कोलगवा थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर निवासी लक्ष्मी प्रसाद त्रिपाठी के दो नाबालिग पुत्र राम 11 वर्ष व श्याम 9 वर्ष दोनों परिवर्तित नाम अपने घर से अलमारी से 6 हज़ार रुपये लेकर बीते दिवस सुबह 5 बजे बस के द्वारा चित्रकूट आ गए थे।

सूचना पर उन दोनों नाबालिग बच्चों को थाना लाकर पूछताछ की गई तो पहले अपने घर का पता व पिता का नाम नहीं बता रहे थे। बाद में उनको चाय नाश्ता खाना खिलाकर प्रेम से पूछताछ करने पर दोनों बच्चों ने अपना नाम व पता बताया। साथ ही यह भी बताया कि हम दोनों भाइयों ने घूमने के उद्देश्य पिता की अलमारी से 6000 निकाल कर सुबह 4-00 बजे घर से निकले और पैदल बस स्टैंड तक आए ! बस स्टैंड से ऑटो से सिविल लाइन चौराहा आये और चित्रकूट की बस में बैठ कर 50 50 रुपए किराया देकर चित्रकूट आ गए।

तुलसी पीठ के पास मंदाकिनी नदी में स्नान किया। इसके पश्चात मंदिर में दोनों बच्चों ने 100-100 रुपए चढ़ावा चढ़ाया! उसी दौरान कुछ श्रद्धालुओं को शंका होने पर पुलिस को सूचना दी गई। दोनों बच्चों को सुरक्षित लेकर बच्चों के पिता को मोबाइल पर सूचित किया गया। पिता के चित्रकूट पहुंचने पर दोनों बच्चों को पिता को सुपुर्द किया गया। सुपुर्दगीनामा प्राप्त किया गया। बच्चों को देखकर भावुक पिता की आंखों में आंसू आ गए और पुलिस को बारंबार धन्यवाद दिया।

Next Story