
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- निकिता ने विंध्य का...
निकिता ने विंध्य का बढ़ाया मान, भारतीय सेना की न्यायिक सेवा परीक्षा की बनी टॉपर

सतना / Satna। भारतीय सेना की न्यायिक सेवा परीक्षा में विंध्य क्षेत्र के सतना जिला निवासी निकिता सिंह ने देश भर में पहला स्थान प्राप्त किया है।
इस कठिन परीक्षा में टॉपर बनकर वह न सिर्फ विंध्य का बल्कि एमपी का नाम रोशन किया है।
ये सिलेक्शन इंडियन आर्मी के एसएसबी (SSB) के माध्यम से हुआ है। खबरों के मुताबिक न्यायिक सेवा परीक्षा (एसएसडब्ल्यू) 2021 में उन्होने हिस्सा लेकर देश में प्रथम स्थान हासिल किया है।
सेना में सेवा देने वाली निकिता तीसरी पीढ़ी
जानकारी के मुताबिक निकिता सिंह हाटी गांव निवासी ब्रिगेडियर कृष्ण पाल सिंह की पोती है। उनके पिता विजय पाल सिंह सेना में कर्नल पद पर पदस्थ हैं।
देश सेवा के लिए परिवार की तीसरी पीढ़ी के रूप में निकिता सेना के उच्च पद पर चयनित हुई हैं।
ग्रह जिले से शुरू की थी पढ़ाई
निकिता सिंह की प्रारंभिक शिक्षा सतना में हुई। इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए पुणे चली गईं। यहां से एलएलबी में दाखिला लेकर कानून की पढ़ाई की।
साथ ही, न्यायिक सेवा परीक्षा की तैयारी की और उन्होने अपना मुकाम हासिल कर लिया।




