सतना

Satna News : मछली पकड़ने गया युवक भरे तालाब में डूबा, हो गई मौत

Satna News : मछली पकड़ने गया युवक भरे तालाब में डूबा, हो गई मौत
x
Satna / सतना। विंध्य में हुई तेज बारिश से ज्यादातर नदी-तालाब पनी से लबालब भरे हुए हैं। थोडी सी लापरवाही जीवन पर संकट खड़ा कर देती है। रामपुर थाना क्षेत्र में एक ऐसी ही घटना हुई जिसमें मछली मारने गये एक युवक का पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गया और उसकी मौत हो गई। अचानक हुए हादसे में युवक को सम्हलने का मौका तक नहीं मिला और वह गहरे पानी में चला गया। 

Satna / सतना। विंध्य में हुई तेज बारिश से ज्यादातर नदी-तालाब पनी से लबालब भरे हुए हैं। थोडी सी लापरवाही जीवन पर संकट खड़ा कर देती है। रामपुर थाना क्षेत्र में एक ऐसी ही घटना हुई जिसमें मछली मारने गये एक युवक का पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गया और उसकी मौत हो गई। अचानक हुए हादसे में युवक को सम्हलने का मौका तक नहीं मिला और वह गहरे पानी में चला गया।

पैर फिसलने से गिर युवक

जानकारी के अनुसार रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के ग्राम कोरिगवां के रहने वाले सुजीत साकेत पति अच्छेलाल साकेत की तालाब में पैर फिसलने से गहरे पानी में समा गया। सुजीत मछली मारने गया था। बताया जाता है कि वह मछली पकडने के लिए तालाब के किनारे चल रहा था कि अचानक उसका पैरा फिसला और वह तालाब के गहरे पानी मे समा गया।

पानी से लबालब भारा था तालाब

हाल के दिनो में तेज बारिश का परिणाम है कि तालाब में लबालब पानी भरा हुआ है। ऐसे में सुजीत गिरते ही पानी में समा गया। वह इतना गहरे पानी में चला गया कि वह निकल नहीं सका। वहीं बाद में परिजनों को मामले की जानकारी हुई और युवक की तलाश करने पहुंचे।

पुलिस पहूंची मौके पर

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके पहले परिजन युवक की तलाश करते तालाब तक गये। जहां काफी प्रयास के बाद युवक को तालाब से निकाला तो लिया गया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुका था। युवक की मौत हो चुकी थी।पुलिस ने मर्ग कामय कर युवक का शव पीएम के लिए स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया है।

Next Story