सतना

Satna News : 11 हजार बोल्ट विद्युत लाइन में सुधार कर रहे व्यक्ति की करंट लगने से मौत

News Desk
13 April 2021 10:17 AM GMT
Satna News : 11 हजार बोल्ट विद्युत लाइन में सुधार कर रहे व्यक्ति की करंट लगने से मौत
x
सतना। विद्युत विभाग से अनुमति के बाद सप्लाई बंद कर 11000 बोल्ट लाइन में सुधार का कार्य किया जा रहा था। लेकिन किसी ने लाइन चालू कर दी और सुधार कार्य कर रहे व्यक्ति करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लाइनमैन शरीर पूरी तरह जल गया। लापरवाही के कारण एक लाइनमैन की जान चली जाने से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। लोगों ने हंगामा करते हुए लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

सतना। विद्युत विभाग से अनुमति के बाद सप्लाई बंद कर 11000 बोल्ट लाइन में सुधार का कार्य किया जा रहा था। लेकिन किसी ने लाइन चालू कर दी और सुधार कार्य कर रहे व्यक्ति करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लाइनमैन शरीर पूरी तरह जल गया। लापरवाही के कारण एक लाइनमैन की जान चली जाने से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। लोगों ने हंगामा करते हुए लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नादान सब स्टेशन से अधिकारियों के बताए अनुसार खराब लाइन बनाने के लिए राजेन्द्र पटेल द्वारा मुन्नाीलाल पटेल को लेकर लाइट सुधार करने पहुंच गए जबकि बिजली विभाग के रिकार्ड में रिकार्ड अनुसार नीरज पटेल को यह करना चाहिए था। लेकिन सहयोग के लिए बेटे के जगह पर पिता को राजेन्द्र पटेल ले गए थे। अब इस लापरवाही में कौन जिम्मेदार है इसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।

बेटे की जगह पिता सुधार रहा बिजली

लापरवाही से हुई एक व्यक्ति की मौत पर भी राजनीति करने लोग उतर आए। वहीं लोगो को एक बात सोचने पर मजबूर कर रहा है कि जब बेटा नीरज लाइनमैन के पद पर पदस्थ था तो पिता कैसे कार्य करता था।

बताया कि मुन्नाीलाल पटेल द्वारा काफी समय से नादान क्षेत्र में बिजली विभाग के अंदर काम करते हमने देखा है लेकिन इस घटना के बाद विभाग द्वारा जानकारी मिली कि बिजली विभाग के रिकार्ड अनुसार बेटा नीरज पटेल कार्य कर रहा है लेकिन उसकी स्थान पर मृतक मुन्नाीलाल पटेल सेवा दे रहा था। इस घटना व मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग और इस घटना के जो भी दोषी है उनप र हत्या का मामला दर्ज कर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग लोगों ने की है।

Next Story