सतना

सतना: दुष्कृत्य के बाद युवती की हत्या करने का आरोपी पकड़ाया

Satna MP News Accused of killing girl caught after misdeed
x
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सतना पुलिस (Satna Poliece) ने युवती की हत्या करने का आरोपी पकड़ाया।

Satna MP News: युवती की हत्या और दुष्कृत्य करने में शामिल आरोपी को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। आरोपी युवक को पुलिस द्वारा पकड़ कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय के आदेश के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

क्या था मामला

पुलिस ने बताया कि जिले के सिंहपुर थाना के टीकर गांव में झाड़ियों के बीच अर्धनग्न हालत में युवती की लाश मिली थी। युवती की मौत पर परिजनों ने दुष्कृत्य और हत्या की शिकायत की थी। इसी कड़ी में बीते दिवस पुलिस को आरोपी राजा उर्फ अतुल अहिरवार पुत्र सज्जी उर्फ रामसजीवन अहिरवार निवासी हरकुटा टीकर 20 वर्ष के बारे में मुखबिर से सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी ने किशोरी का दुष्कृत्य और हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।

कैसे चला पता

बताया गया है कि युवती क्षेत्र के पटपरानाथ मंदिर गई थी। जहां ऑटो में बैठकर घर जाते हुए आरोपी ने युवती से अपनी पहचान का फायदा उठाते हुए उसे ऑटो से उतार लिया। युवक के साथ एक किशोर बालक को देखने पर युवती ऑटो से उतर गई। कुछ दूर जाने पर आरोपी ने अपने साथ रहे किशोर को बाइक से उतार दिया। क्षेत्र के भठियाहार में ले जाकर आरोपी ने युवती से दुष्कृत्य किया। युवती ने जब घटना की शिकायत परिजनों ने करने की बात कही तो आरोपी ने युवती के पैंट से ही उसका गला घोंट कर हत्या कर दी।

इस मामले में पुलिस ने सबसे पहले ऑटो चालक को अपनी हिरासत में लिया था। लेकिन ऑटो चालक द्वारा आरोपी के बारे में पुलिस को बताया गया। इस प्रकार पुलिस आरोपी को अपनी हिरासत में लेकर थाने ले आई। जहां आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया। उल्लेखनीय है कि आरोपी युवती के पड़ोस के गांव का ही था। आरोपी का युवती के गांव आना जाना था।

Next Story