
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- Satna : किसान ने जमीन...
Satna : किसान ने जमीन बेच कर लापता बेटी को ढूढ़ने 50,000 का इनाम किया घोषित

Satna / सतना। लापता बेटी के बेबस पिता ने उसकी तलाश करने के लिये अपनी जमीन बेंच डाली। जमीन बिक्री से मिले 50 हजार रूपये अब बेटी का पता बताने वाले को ईनाम देने के लिये घोषित किया है।
यह मामला सतना (Satna District) जिले के मैहर (Maihar) थाना अंतर्गत आने वाले न्यू अरकंडी का है। पीडित परिवार के मुताबिक उसकी बेटी पिछले 8 दिनों से लापता है।
ससुराल से लापता हुई बेटी
पीड़ित परिवार ने बताया कि उनकी बेटी का विवाह अमरपाटन (Amarpatan) निवासी जितेन्द्र पटेल के साथ हुआ था। जहां उसकी बेटी 8 दिन पूर्व अचानक लापता हो गई। जिसके बाद थाना में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई है। लेकिन पुलिस उक्त मामले में गंभीर नही है। बेटी का पता ना लगने के चलते किसान ने जमीन बेच कर पता लगाने वाले को 50000 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।
अपहरण की आशंका
पीड़ित परिवार ने पुत्री के लापता होने के पीछे अपहरण की भी आशंका जताई है। जिसके चलते परिजनों ने जमीन बेच कर ईनाम देने का बड़ा फैसला लिया है।




