सतना

Satna : बैंक स्थापना दिवस पर कर्मचारी मस्ती में, बैंक से 4.50 लाख चोरी

Satna : बैंक स्थापना दिवस पर कर्मचारी मस्ती में, बैंक से 4.50 लाख चोरी
x
Satna / सतना। जिले के अमरपाटन (Amarpatan) तहसील में संचालित एसबीआई शाखा (SBI) से 4 लाख 50 हजार रुपये गायब हो गए। गुरूवार को एसबीआई की स्थापना दिवस मानने में कर्मचारी व्यस्त थे। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर चोरे ने काउंटर पर रखे 4.50 लाख रूपये पार कर दिये।

Satna / सतना। जिले के अमरपाटन (Amarpatan) तहसील में संचालित एसबीआई शाखा (SBI) से 4 लाख 50 हजार रुपये गायब हो गए। गुरूवार को एसबीआई की स्थापना दिवस मानने में कर्मचारी व्यस्त थे। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर चोरे ने काउंटर पर रखे 4.50 लाख रूपये पार कर दिये।

चोरी की इस वारदात के बाद जब CCTV खंगाला गया तो पता चला कि एक संदिग्ध व्यक्ति बैंक के अंदर प्रवेश किया है। जिसके हाथ में एक झोला भी दिखाई दे रहा है। पैसे चोरी होने के मामले में बैंक कैशियर की लापरवाही सामने आ रही है। लोगों द्वारा यह भी बताया गया कि वह गप्प मारने में व्यस्त होने की वजह से लापरवाही हुई।

सहकारी बैंक कर्मचारियो ने जमा किया था पैसा

जानकारी के अनुसार सहकारी बैंक के क्लर्क पंकज वाजपेयी तथा भृत्त बसंतलाल ने एसबीआई बैंक में जाकर 4 लाख 50 हजार रुपये जमा किये। इस सम्बंध में पंकज ने बताया कि वह पैसे काउंटर पर रखने के बाद कैशियर को जमा पर्ची दिया।

जिसके बाद कैशियर ने जमा पर्ची तो ले लिया लेकिन कैश अंदर रखना भूल गया और किसी अन्य काम में व्यस्त हो गया। वहीं कुछ देर बाद जब उसे याद आया तो देखा कि कैश गायब है। ऐसे में कैशियर ने पूरी जानकारी बैंक मैनेजर सुधीर कुमार को दी।

पुलिस को दीगई सूचना

बताया जाता है कि इस मामले की जानकारी बैंक मैनेजर द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस ने जब CCTV खंगाला तो पता चला कि एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिख रहा है। जिसके हाथ मे एक पैकेट भी है। लेकिन टोपी और मास्क पहने होने की वहज से CCTV में उसका चेहरा साफ नहीं दिख रहा है। पुलिस आरोपी के बारे मे पता लगाने में जुटी हुई। वही पता तो यह भी चल रहा है बैक द्वार एफआईआर नहीं दर्ज करवाई गई है।

Next Story