सतना

SATNA : विंध्य में आक्सीजन सिलेंडर कालाबाजारी के खिलाफ प्रशासन की सबसे बड़ी छापे मार कार्यवाही, 300 से अधिक सिलेंडर बरामद

SATNA : विंध्य में आक्सीजन सिलेंडर कालाबाजारी के खिलाफ प्रशासन की सबसे बड़ी छापे मार कार्यवाही, 300 से अधिक सिलेंडर बरामद
x
Satna Latest News Updates : सतना शहर मे प्राणवायु आक्सीजन की कालाबाजारी की सूचना पर कलेक्टर अजय कटेसरिया, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ रविवार को बस स्टैंड के समीप विन्ध्या इंजीनियरिंग मे छापामार कार्रवाई की। इस दौरान मौके पर 300से अधिक जम्बो आक्सीजन सिलेंडर और 20 घरेलू एलपीजी सिलेंडर मिले है। सिलेंडर की गिनती और बरामदगी की कार्रवाई जारी है।

Satna Latest News Updates : सतना शहर मे प्राणवायु आक्सीजन की कालाबाजारी की सूचना पर कलेक्टर अजय कटेसरिया (Satna Collector Ajay Katesaria), पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ रविवार को बस स्टैंड के समीप विन्ध्या इंजीनियरिंग मे छापामार कार्रवाई की। इस दौरान मौके पर 300से अधिक जम्बो आक्सीजन सिलेंडर और 20 घरेलू एलपीजी सिलेंडर मिले है। सिलेंडर की गिनती और बरामदगी की कार्रवाई जारी है।

25 हजार में सिलेंडर और 7 हजार में किट बेची

रविवार सुबह कलेक्टर अजय कटेसरिया को गुप्त सूचना मिली कि विंध्या इंजीनियरिंग कंपनी के प्रोपराइटर राजीव कुमार जैन द्वारा सूचनादाता को 25 हजार रुपये में ऑक्सीजन सिलिंडर एवं 7 हजार रुपये में सिलिंडर की किट बेची गयी है। लेकिन यह कह कर डिलीवरी नही दी जा रही कि प्रशासन सख्त निगरानी कर रहा है। सूचना पर महाप्रबंधक उद्योग आरके सिंह से अनुसंधान कराया गया और कलेक्टर अजय कटेसरिया एवं एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने एक संयुक्त टीम को छापामारी करने भेजा।

300 से अधिक ऑक्सीजन जम्बो सिलिंडर जब्त

SDM राजेश शाही, CSP विजय प्रताप सिंह एवं कोलगवां थाना प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह की संयुक्त टीम द्वारा छापामार कार्यवाही में 300 से अधिक ऑक्सीजन जम्बो सिलिंडर एवं लगभग 20 LPG सिलिंडर जब्त किए गए। सिलिंडर की गिनती अभी चालू है ।

कलेक्टर ने बताया कि जब्त सिलिंडर का अधिग्रहण कर लिया गया है और यह मेडिकल प्रयोजन हेतु जिला अस्पताल एवं अन्य अस्पतालों को आवंटित किए जा रहे हैं । फर्म के विरुद्ध आपराधिक कार्यवाही की जा रही है।

Next Story