सतना

केंद्रीय जेल के 240 बंदियों को सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय ने दिए चश्में : SATNA NEWS

News Desk
1 April 2021 5:09 PM GMT
केंद्रीय जेल के 240 बंदियों को सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय ने दिए चश्में : SATNA NEWS
x
सतना। सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट द्वारा गुरुवार को केंद्रीय जेल सतना में 240 बंदियों को चश्में वितरित किये गये। जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर एवं बीके जैन के मार्गदर्शन में आयोजित की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में योगेश ताम्रकार मौजूद रहे। अध्यक्षता जेल उप अधीक्षक आरके चैरे ने की। विशिष्ट अतिथि लायंस डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन ला. पवन मलिक एवं सतगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के समन्वयक भीष्म शुक्ल उपस्थित रहे। 

सतना। सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट द्वारा गुरुवार को केंद्रीय जेल सतना में 240 बंदियों को चश्में वितरित किये गये। जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर एवं बीके जैन के मार्गदर्शन में आयोजित की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में योगेश ताम्रकार मौजूद रहे। अध्यक्षता जेल उप अधीक्षक आरके चैरे ने की। विशिष्ट अतिथि लायंस डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन ला. पवन मलिक एवं सतगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के समन्वयक भीष्म शुक्ल उपस्थित रहे।

कल्याण अधिकारी अनिरुद्ध तिवारी एवं विनय त्रिपाठी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बीते फरवरी माह में जेल में शिविर में लगाकर बंदियों का नेत्र परीक्षण किया गया था। जहां 377 बंदियों की जांच की गई थी, जिसमें 267 बंदियों में नेत्र दोष पाया गया था तथा 15 बंदियों का आॅपरेशन भी किया गया था।

इसी परिप्रेक्ष्य में गुरुवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर 240 बंदियों को चश्में वितरित किये गये। इसके साथ ही दृष्टि की उपयोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए चश्मे की सफाई एवं रखरखाव के बारे में बताया गया। चश्में पाकर बंदीजन काफी खुश दिखे। इस अवसर पर सहायक जेल अधीक्षक अभिमन्यु पाण्डेय, नेत्र सहायक सुरेश पटेल, रविशंकर सोनी, संतोष बाथम, बृजराज सिंह, अशोक पटेल, पुण्य प्रताप सिंह सहित जेल स्टाफ एवं बंदी उपस्थित रहे।

Next Story