सतना

फरार थानेदार और सिपाही की गिरफ्तारी पर 30-30 हजार रुपये का ईनाम- Satna News

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:17 PM IST
फरार थानेदार और सिपाही की गिरफ्तारी पर 30-30 हजार रुपये का ईनाम- Satna News
x
जिले के सिंहपुर में सर्विस रिवाल्वर से चली गोली से चोरी के प्रकरण के संदेही की मौत के मामले में फरार चल रहे निलंबित थानेदार विक्रम पाठक और

फरार थानेदार और सिपाही की गिरफ्तारी पर 30-30 हजार रुपये का ईनाम- Satna News

सतना। जिले के सिंहपुर में सर्विस रिवाल्वर से चली गोली से चोरी के प्रकरण के संदेही की मौत के मामले में फरार चल रहे निलंबित थानेदार विक्रम पाठक और सिपाही आशीष सिंह की गिरफ्तारी पर आईजी रीवा जोन उमेश जोगा द्वारा 30-30 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है।

फरार थानेदार और सिपाही की गिरफ्तारी पर 30-30 हजार रुपये का ईनाम- Satna News

इससे पूर्व दोनों की गिरफ्तारी पर डीआईजी द्वारा 20-20 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। दोनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज है। ज्ञात हो कि थानेदार और सिपाही घटना के बाद से फरार चल रहे हैं और जिले की पुलिस उन्हें लगातार ढूंढ़ रही है लेकिन कहीं पता नहीं पा रहा है।

कई बार सतना पुलिस अन्य राज्यों में गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। एक बार फिर आईजी गिरफ्तारी को लेकर प्रयास शुरू किया है।

Gwalior News : महिला के फेर में फंसे बिजली विभाग के रिटायर अधिकारी, लुट गये 6 लाख, करती थी ब्लैक….

लोकायुक्त का छापा, एक 15 हजार तो दूसरा 5 हजार की ले रहा था रिश्वत : Jabalpur News

MP Weather Updates : उत्तरी हवाओं ने घोल रखी है ठंडक, विंध्य में गलन भरी ठंड, एक दिन बाद बदलेगा मौसम…

Next Story