
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- REWA-SIDHI-SINGRAULI...
REWA-SIDHI-SINGRAULI नई रेल लाइन मार्ग जल्द होगा पूरा, JABALPUR से आने वाली ट्रेन अब नहीं होगी लेट, मार्च में कई रूट होंगे चालू..

जबलपुर . पश्चिम मध्य रेलवे जोन में रेल लाइनों के दोहरी और तिहरीकरण का काम जोरों पर है। इस माह के अंत तक कई स्थानों पर दोहरीकरण और तिहरीकरण का काम पूरा हो सकता है। इसके बाद यात्री सुविधाओं में बढ़ावा होगा। ट्रेनों को गुजरने के लिए एक साथ दो ट्रैक मिलेंगे। इससे जहां ट्रेनें समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगीं, वहीं यात्रियों को ट्रेनों के लेट होने से होने वाली परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
मार्च में कई रूट होंगे चालू जानकारी के अनुसार कटनी-बीना तीसरी लाइन में हरदुआ से रीठी तक 15 किलोमीटर तथा मालखेड़ी से खुरई तक सात किलोमीटर तक में तीसरी लाइन डाल दी गई है। वहीं रीवा से गोविंदगढ़ तक 20 किलोमीटर की रेल लाइन डालने का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस माह के अंत तक सभी रेल लाइनों का निरीक्षण कर उन्हें ओके रिपोर्ट दे दी जाएगी। जिसके बाद यहां से ट्रेनों का संचालन हो सकता है।
कम लेट होंगी ट्रेनें, यात्रियों की बढ़ेंगी सुविधाएं रेल लाइनों के दोहरी और तिहरीकरण का मामला इस माह के अंत तक पूरा हो सकता है कुछ रेल खंडों में काम पूरा
कटनी-बीना तीसरी लाइन मार्ग-पूरा होने का लक्ष्य सागर-लिधौरा खुर्द (17 किमी)-जुलाई 2020 सलैया-रीठी (19 किमी)- अगस्त 2020 मालखेड़ी-खुर्द (17 किमी)- मार्च 2020
कटनी सिंगरौली दोहरीकरण मार्ग-पूरा होने का लक्ष्य देवराग्राम-मझौली (08 किमी)- अप्रैल 2020 न्यू कटनी जंक्शन-कटंगी खुर्द (08 किमी)-जुलाई 2020 सलहना-खन्ना बंजारी (21 किमी)- जून 2020 महदैया-सिंगरौली (06 किमी)- जून 2020 सरईग्राम-देवराग्राम (21 किमी)- दिसंबर 2020
सतना-रीवा दोहरीकरण मार्ग-पूरा होने का लक्ष्य सकरिया-हिनौता (09 किमी)-मार्च 2021
रीवा-सीधी-सिंगरौली नई रेल लाइन मार्ग-पूरा होने का लक्ष्य रीवा-गोविंदगंज (20 किमी)- मार्च 2020 गोविंदगढ़-सीधी (69 किमी)- 2022/23 सीधी-सिंगरौली (76 किमी)




