
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- Rewa/Panna: कार खाई...
Rewa/Panna: कार खाई में गिरी; एक ही परिवार की पांच महिलाओं की मौत, एक घायल

पन्ना.जिले के ककरहटी नाला के समीप एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में एक ही परिवार की चार महिलाओं की मौत हो गई। जबकिएकघायल हो गया है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवाररात शादी में शामिल होकर लौट रहे परिवार की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से60 वर्षीय गुलाब गुप्ता, ज्योति गुप्ता, मुन्नी गुप्ताऔर अंजू गुप्ता की घटनास्थल पर मौत हो गई।
यह भी पढ़े: Moto G40 Fusion की बिक्री भारत में शुरू, देखे स्मार्टफोन पर चल रहे ऑफर्स, स्पेसिफिकेशन्स
जबकि 17 वर्षीय पूजा गुप्ता कोसिर में गंभीर चोट होने के कारण रीवा ले जाया जा रहा था, जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोग पहुंच गए। कार में चालक समेत छह लोग सवार थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like




