सतना

सतना / हत्या कर भाई से मारपीट का लिया बदला, पुलिस का खुलासा

News Desk
13 March 2021 11:09 PM IST
सतना / हत्या कर भाई से मारपीट का लिया बदला, पुलिस का खुलासा
x
सतना। पुलिस अधिकारियांे के निर्देशन एवं सायबर टीम के सहयोग से पुलिस ने 12 मार्च को मिली लाश के संबंध में खुलासा कर दिया है। मृतक की पहचान मनीष सिंह निवासी भुर्जना के रूप में की गई थी। मामले में अपराध दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल शुरू की। जहां पुलिस ने आरोपी बृजेश दाहिया पिता रामकिशोर दाहिया 35 वर्ष निवासी पोइंधा कला थाना जैतवारा को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त खून से सना पत्थर भी बरामद कर लिया है।

सतना। पुलिस अधिकारियांे के निर्देशन एवं सायबर टीम के सहयोग से पुलिस ने 12 मार्च को मिली लाश के संबंध में खुलासा कर दिया है। मृतक की पहचान मनीष सिंह निवासी भुर्जना के रूप में की गई थी। मामले में अपराध दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल शुरू की। जहां पुलिस ने आरोपी बृजेश दाहिया पिता रामकिशोर दाहिया 35 वर्ष निवासी पोइंधा कला थाना जैतवारा को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त खून से सना पत्थर भी बरामद कर लिया है।

पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी बृजेश दाहिया ने मनीष सिंह निवासी भुर्जना पर पत्थर से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि पिछले साल मनीष सिंह ने उसके भाई के साथ मारपीट की थी जिससे वह बदला लेने की तलाश में था। बीते दिवस मनीष शराब के नशे था तभी उसे बदला लेने का मौका मिल गया और वह पत्थर से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। जहां मृतक मनीष सिंह का शव लावारिस हालत में पाया गया था।

ऐसे पकड़ में आया आरोपी

पुलिस ने 12 मार्च को शव मिलने की घटना पर अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की। जहां 11 मार्च की रात मृतक किसके साथ था इस बारे जानकारी जुटाई। जिसके बाद पुलिस को पता चला कि मृतक अपने साथियों विजय, धर्मेन्द्र, शिवेंद्र, मोना, बहादुर व विनोद के साथ शराब पी रहा था। लगभग 10 बजे रात शराब खत्म होने के बाद सभी अपने-अपने घर चले गये। लेकिन मनीष एक अन्य साथी सहित वहीं स्थित दुकान पर गया जहां उसकी मुलाकात बृजेश दाहिया से हुई जिसे वह काका कहकर बुलाता था। तब मनीष ने कहा कि मेरे काका आ गये हैं मैं इनके साथ जाऊंगा। इसके बाद शराब खरीदी गई और पास ही स्थित तालाब की ओर मनीष और बृजेश चले गये। मनीष पहले ही शराब पी रखी थी जिससे नशे में था। बृजेश ने बताया कि मनीष ने पिछले साल उसके भाई से मारपीट की थी जिससे वह बदला लेने की तलाश था। यहीं बृजेश दाहिया को मौका मिल गया और वह मनीष के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पत्थर एवं खून से सने कपड़े बरामद कर आरोपी को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

Next Story