सतना

Satna: बिना काम के निकले और पकड़े गये तो लिखना पडेगा राम का नाम

Satna: बिना काम के निकले और पकड़े गये तो लिखना पडेगा राम का नाम
x
Satna Corona Curfew News: बिना काम के निकले और पकड़े गये तो लिखना पडेगा राम का नाम

सतना/Satna Corona Curfew: कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के साथ ही सतना जिले में भी लाकडाउन लगाया गया है। यह आमजन की सुरक्षा के लिए प्रशासन का उठाया गया कदम है। इसके बाद भी लोग बिना काम के घर के बाहर निकल कर तफरी करते हैं। पुलिस द्वरा कई बार समझाइस दी गई इसके बाद भी कोई फर्क नही पड रहा। ऐसे में सतना पुलिस (Satna Police) ने सजा के एक नई व्यवस्था लागू की है।

लिखना होगा राम का नाम

सतना जिले में लॉकडाउन (Satna Lockdown) तोड़ने वालों को पुलिस पकडने के बाद उन्हे दंड के रूप मे ंचालान नही करती। बल्कि उन्हे लिखने के लिए एक कापी दी जाती हैं और उसतें श्री राम लिखने के लिए कहा जाता है। ऐसे में बाहर निकलने वालों को बोरियत होती है और वह दूसरी बार बिना काम के बाहर निकलने से कतराते हैं।

Ad: Best Deals On Amazon : इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

सीधी में पुलिस लिखवाती है कोरोना गाइडलाइन

कई दिनों पहले सीधी से एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें सीधी के एक थाना प्रभारी भागवत पाण्डेय कोरोना काल में बाहर निकलने वालों को पकड़ने के बाद उन्हे भी एक कापी और पेन दिया जाता हैं। बताया जाता है कापी में लिखने के लिए कहा जाता था कि घर पर रहे सुरक्षित रहे। वह पूरी कापं फुल होने तक।

Next Story