सतना

Satna Railway Station पहुंचते ही यात्रियों का मन खिल उठेगा, पढ़िए !

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:44 AM IST
Satna Railway Station पहुंचते ही यात्रियों का मन खिल उठेगा, पढ़िए !
x
सतना. पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक शैलेंद्र सिंह शनिवार को मुंबई-हावडा रेलवे मार्ग के सतना रेलवे स्टेशन का जायजा लेने पहुंचे। उन्होने सतना

सतना. पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक शैलेंद्र सिंह शनिवार को मुंबई-हावडा रेलवे मार्ग के सतना रेलवे स्टेशन का जायजा लेने पहुंचे। उन्होने सतना से मानिकपुर और रीवा स्टेशन के हालात भी जाने। इस दौरान रीवा और सतना में यात्रियों की सुविधा और रेलवे स्टेशन को सुंदर बनाने के लिए किए गए कई निमार्णो कार्याे का उद्घाटन भी किया। उनके साथ डीआरएम संजय विश्वास के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे। Passengers will feel happy as soon as they reach Satna Railway Station, read on!

स्टेशन में जीएम ने कलर, वाटर फाउंटेन, फ्लैग व सौंदर्यीकरण के कार्यो का शुभारंभ किया। इसके बाद सतना स्टेशन का नजारा ही बदल गया।

Next Story