सतना

MP विधानसभा चुनाव: अब सपा ने दिया कांग्रेस को झटका, इन 24 सीटों पर उतारेगी अपने प्रत्याशी

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:31 AM IST
MP विधानसभा चुनाव: अब सपा ने दिया कांग्रेस को झटका, इन 24 सीटों पर उतारेगी अपने प्रत्याशी
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

लखनऊ: आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस द्वारा किए जा रहे गठबंधन के प्रयासों को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के बाद अब समाजवादी पार्टी (सपा) ने भी झटका दे दिया है. पार्टी प्रवक्ता द्वारा जारी बयान के मुताबिक, समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश में लगभग दो दर्जन विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. बयान के अनुसार, एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 29 और 30 सितम्बर को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. वह 29 सितम्बर को शहडोल में टेक्निकल मैदान में और 30 सितम्बर को बालाघाट में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में एक जनसभा एवं रैली को सम्बोधित करेंगे. बता दें कि मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

एसपी का कई प्रदेशों में लगातार हो रहा है विस्तार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि अखिलेश यादव इससे पूर्व भी मध्य प्रदेश में कई कार्यक्रम कर चुके हैं, जिसमें भोपाल, सतना, रीवा, खजुराहो, पन्ना, सीधी, शहडोल के कार्यक्रम शामिल हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में एसपी विधानसभा चुनावों में पूरी तैयारी और ताकत के साथ दस्तक देगी. मध्य प्रदेश में लगभग दो दर्जन विधानसभा क्षेत्रों में सपा अपने प्रत्याशी उतारेगी. उन्होंने कहा कि एसपी का विस्तार लगतार बढ़ता जाना वैचारिक राजनीति को ताकत मिलने का संकेत है.

मध्य प्रदेश में किसानों की हालत खराब है- सपा चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और समाजवादी व्यवस्था की मजबूती के लिए समाजवादी पार्टी सक्रिय है. यादव के दौरों से मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी का विस्तार हुआ है.

चौधरी ने कहा कि मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार में किसानों के साथ बहुत अत्याचार हुआ है. विगत 15 वर्षों से बीजेपी शासन ने नौजवानों को बेरोजगारी के कारण अंधकारमय भविष्य की ओर धकेल दिया है. किसानों की हालत बद से बदतर हो गई है. किसानों को न उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल सका और न पर्याप्त सिंचाई व्यवस्था हो सकी.

Next Story