सतना

इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बनीं सतना की बेटी मोनिका द्विवेदी, 2020 में मिस इंदौर दीवा रह चुकी हैं

इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बनीं सतना की बेटी मोनिका द्विवेदी, 2020 में मिस इंदौर दीवा रह चुकी हैं
x
मध्यप्रदेश के सतना जिला की बेटी मोनिका द्विवेदी इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बन गई हैं।

अगर, बेटियां जिद कर लें तो कुछ भी मुमकिन है। मध्यप्रदेश के सतना जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर सतरी गांव में आर्मी के सेवानिवृत्त सूबेदार विजय द्विवेदी के घर जन्मी मोनिका द्विवेदी इस मामले में मिसाल बन कर सामनें हैं। वर्ष 2020 में मिस दीवा इंदौर रह चुकीं मोनिका के चेन्नई स्थित आफीसर्स ट्रेनिंग सेंटर से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उनके कंधों पर सितारे सजाए गए। विशुद्ध गृहणी मां सुनीता द्विवेदी की बिटिया, अब इंडियन आर्मी में लेफ्टीनेंट है। मॉडलिंग और पेंटिंग भी उनके खास शगल हैं।

मगर, टूटी नहीं हिम्मत, ऑल इंडिया में 9 वीं रैंक

यहां सेंट्रल स्कूल नंबर वन से हायर सेकंडरी की पढ़ाई पूरी करने के बाद मोनिका ने भोपाल के इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस इन हायर एजूकेशन से राजनीति विज्ञान में बीए (ऑनर्स) की डिग्री ली थी। इसी दौरान उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के कंबाइंड डिफेंस सर्विस (सीडीएस) की तैयारी शुरु कर दी थी।

उन्होंने निरंतर 4 कोशिशें कीं पर सफलता हाथ नहीं आई। मगर, मोनिका हिम्मत हारने वालों में नहीं थीं।

अंततः पांचवी कोशिश रंग लाई। वह 2021 के सीडीएस एग्जाम में 17 रिक्त पदों के विरुद्ध एआईआर में जगह बनाने में कामयाब रहीं। ऑल इंडिया में उन्हें 9 वीं रैंक मिली थी।

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story