सतना

MBBS की फर्जी डिग्री के आधार पर ले लिया 14 लाख रुपए का लोन । REWA/SATNA

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:43 AM IST
MBBS की फर्जी डिग्री के आधार पर ले लिया 14 लाख रुपए का लोन । REWA/SATNA
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

सतना. सतना की कोलगावां थाना पुलिस ने मुन्ना भाई एमबीबीएस को गिरफ्तार किया है, जो एमबीबीएस की फर्जी डिग्री लेकर कई मेडिकल संस्थानों में काम कर रहा था. फर्जी डॉक्टर को रीवा से गिरफ्तार किया गया है, जिसने बजाज फाइनेंस कंपनी से 14 लाख का लोन ले रखा था. ईएमआई ना जमा करने पर फाइनेंस कंपनी ने थाने में शिकायत की और जांच में यह फर्जी डॉक्टर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. फर्जी एमबीबीएस की डिग्री के आधार पर बजाज फाइनेंस से 13 लाख 90 हजार का लोन लोन लिया गया था. यह एमबीबीएस डिग्री अनुराग त्रिपाठी नामक डॉक्टर की बताई जा रही थी. लोन की ईएमआई ना जमा करने पर फाइनेंस कंपनी ने सतना के कोलगावां थाने मैं शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि अनुराग त्रिपाठी के नाम से एमसीआई में कोई भी डॉक्टर रजिस्टर्ड नहीं है. लिहाजा सतना पुलिस ने इस फर्जी डॉक्टर को रीवा से गिरफ्तार किया मिली जानकारी के अनुसार अरुण त्रिपाठी नामक यह फर्जी डॉक्टर सतना की कई मेडिकल संस्थानों में काम कर चुका था और एक फर्जी क्लीनिक भी सतना में चलाता था. वर्तमान में यह रीवा में डॉक्टरी पेशा को अंजाम दे रहा था. सतना पुलिस ने रीवा से इस मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है.

अनुराग त्रिपाठी ने वर्ष 2010 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर में एमबीबीएस एवं एम्स जोधपुर राजस्थान की एमएस कि फर्जी डिग्री बीकानेर से बनवा कर यह डॉक्टरी का काम कर रहा था. आरोपी के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 420, 467, 468 और 471 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए न्यायालय में पेश किया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

Next Story