
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- MARRIAGE न कर पाने की...
MARRIAGE न कर पाने की वजह से प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने आकर दी जान : SATNA NEWS

सतना। मप्र के सतना जिले में रात के अंधेरे में घर से निककले प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने आकर जान दे दी। शनिवार की सुबह दोनों के शव मझगवां थाना पुलिस ने चितहरा रेलवे स्टेश के पास रेलवे ट्रैक से बरामद किए हैं। मृतकों की पहचान होने के बाद उनके परिजनों को बुलाया और पूछताछ में घटना का कारण जानने की कोशिश की गई।
इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए। थाना प्रभारी मझगवां ओपी सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान संध्या सिंह गोड़ पुत्री गोरेलाल सिंह गोड़ (18) व संतोष सिंह गोड़ पुत्र भाईलाल सिंंह गोड़ (18) दोनों निवासी कठौता के रूप में की गई है।
पुलिस की प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि संध्या और संतोष एक ही गांव के हैं और दोनों दूर के रिश्तेदार भी हैं। दोनों के बीच प्रेम था लेकिन शादी नहीं होने के कारण दोनों रात करीब ३ बजे घर से निकले। इसके बाद सुबह करीब 7 बजे कठौता गांव से ही लगे चितहरा रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर आकर दोनों ने एक साथ आत्महत्या कर ली।
इसके पहले अमदरा थाना क्षेत्र में भी कुछ दिनों पहले इसी तरह का मामला सामने आ चुका है। जहां प्रेमी जोड़े ने यात्री ट्रेन के सामने आकर खुदकुशी कर ली थी। मझगवां थाना क्षेत्र में हुई घटना के बाद अब पुलिस मृतकों के परिजन और गांव वालों से पूछताछ करते हुए घटना का कारण स्पष्ट करने का प्रयास कर रही है।




