सतना

टैक्सी ड्राइवर की हत्या करने वाले गिरफ्तार, लूटी गई कार भी बरामद : SATNA NEWS

News Desk
19 March 2021 8:32 PM IST
टैक्सी ड्राइवर की हत्या करने वाले गिरफ्तार, लूटी गई कार भी बरामद : SATNA NEWS
x
सतना। जिले के रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत बीते दिवस टैक्सी ड्राइवर की हत्या कर कार लूटने की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए लूटी गई कार भी बरामद कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था। पकड़े गये दोनों आरोपी पूर्व में भी लूट एवं अवैध मादक पदार्थ की तस्करी जुड़े रहे हैं। 

सतना। जिले के रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत बीते दिवस टैक्सी ड्राइवर की हत्या कर कार लूटने की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए लूटी गई कार भी बरामद कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था। पकड़े गये दोनों आरोपी पूर्व में भी लूट एवं अवैध मादक पदार्थ की तस्करी जुड़े रहे हैं।

पुलिस ने बताया है कि बीते 16 मार्च को ग्राम जमुना बिरहा रेलवे स्टेशन के पास मिले अज्ञात शव की शिनाख्त सुशील कुमार उर्फ कल्लू वर्मन पिता स्व. शंभू वर्मन 50 वर्ष निवासी वार्ड 31 साहू मोहल्ला धवारी जिला सतना के रूप में की गई थी। घटना के संबंध में रामपुर बाघेलान थाना में हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। मृतक रेलवे स्टेशन में टैक्सी ड्राइवर का कार्य करता था। दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 15 मार्च को मृतक टैक्सी ड्राइवर से रीवा जाने के लिये टैक्सी किराये पर बुक कराई। मृतक टैक्सी ड्राइवर अपने परिचित की स्विफ्ट डिजायर कार एमपी 19 सीसी 4238 से दोनों अज्ञात व्यक्तियों को लेकर रीवा के लिये रवाना हुआ। उक्त दोनों आरोपियों द्वारा कार लूटने की नियत से घटना स्थल पर पहुंचकर टैक्सी ड्राइवर की हत्या कर दी गई। आरोपी कार, मोबाइल, पर्स लूटकर फरार हो गये।

एसपी ने रखा था 10 हजार का ईनाम

पुलिस अधीक्षक सतना द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर 10 हजार का ईनाम रखा गया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये टीमंे लगाई गई थी। घटना के संबंध में रेलवे स्टेशन से संचालित टैक्सी ड्राइवरों से जानकारी एकत्रित की गई। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही लूटी गई कार, मोबाइल फोन एवं पर्स भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में दीपक सिंह उर्फ गोलू पिता रामनिवास पटेल 23 वर्ष एवं वीरेंद्र उर्फ प्रिंस सोनी पिता स्व. नरेंद्र सोनी 19 वर्ष दोनों निवासी वार्ड 22 उतैली थाना कोलगवां जिला सतना शामिल हैं।

Next Story