सतना

कबड्डी प्रतियोगिता का महाकुंभ 10 मार्च से, 52 जिलों से 65 टीमों के खिलाड़ी आएंगे

News Desk
3 March 2021 12:14 AM GMT
कबड्डी प्रतियोगिता का महाकुंभ 10 मार्च से, 52 जिलों से 65 टीमों के खिलाड़ी आएंगे
x
सतना। जिले में पहली बार कबड्डी प्रतियोगिता का महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है। जहां प्रदेश भर से कबड्डी टीमें प्रतियोगिता भाग में लेने के लिये पहुंच रही हैं। जिला खेल कबड्डी एकेडमी एवं सतना कार्पोरेशन के तत्वाधान में चार दिवसीय मप्र अंतर जिला सीनियर पुरुष कबड्डी स्पर्धा का आयोजन 10 मार्च से व्यंकट क्रमांक दो स्कूल के खेल मैदान में होने जा रहा है। आयोजन समिति द्वारा बताया गया है कि कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ 10 मार्च को होगा एवं समापन 13 मार्च को पुरस्कार वितरण के साथ किया जायेगा।

सतना। जिले में पहली बार कबड्डी प्रतियोगिता का महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है। जहां प्रदेश भर से कबड्डी टीमें प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये पहुंच रही हैं। जिला खेल कबड्डी एकेडमी एवं सतना कार्पोरेशन के तत्वाधान में चार दिवसीय मप्र अंतर जिला सीनियर पुरुष कबड्डी स्पर्धा का आयोजन 10 मार्च से व्यंकट क्रमांक दो स्कूल के खेल मैदान में होने जा रहा है। आयोजन समिति द्वारा बताया गया है कि कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ 10 मार्च को होगा एवं समापन 13 मार्च को पुरस्कार वितरण के साथ किया जायेगा।

समिति द्वारा बताया गया कि कबड्डी प्रतियोगिता इतना बड़ा भव्य आयोजन जिला स्तर पर पहली बार होने जा रहा है। कबड्डी के इस महाकुंभ में मध्यप्रदेश के 52 जिलों से 65 भाग लेने जा रही हैं। जिसमें लगभग 1000 खिलाड़ी 150 आॅफिसियल प्रतियोगिता को संपन्न कराने उपस्थित रहेंगे। इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों को मध्यप्रदेश अंतर जिला सीनियर पुरुष कबड्डी स्टेट चैम्पियनशिन का प्रमाण पत्र एवं प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों आकर्षक ईनाम के सम्मानित किया जायेगा।

प्रदेश टीम का होगा चयन

बताया गया है कि इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मध्यप्रदेश टीम के 12 खिलाड़ियों का चयन भी किया जायेगा। जो उत्तरप्रदेश के अयोध्या में होने वाली राष्टीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसके लिए सतना में 10 दिवसीय एक विशेष कैम्प लगाकर खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। आयोजन समिति द्वारा चार दिवसीय कबड्डी के इस महाकुंभ को सफल बनाने अपील नगर एवं जिलेवासियों से की है।

Next Story