
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- सतना: दूध व्यवसायी पर...
सतना: दूध व्यवसायी पर चाकू से हमला, आरोपी अज्ञात

Satna MP News: कोलगवां थाना अंतर्गत गहरा नाला के समीप बीती रात दूध व्यवसायी पर चाकू से हमला किया गया। घायल युवक मुकेश केवट पुत्र रामबरस केवट 22 वर्ष मटेहना की गर्दन पर चाकू से हमला किया गया है। घायल युवक को जिला चिकित्सालय ले जाया गया। चिकित्सालय में भर्ती युवक की हालत सामान्य बनी हुई है।
क्या है मामला
केलगवां पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि युवक दूध बेचने का कार्य करता है। बीती शाम युवक बर्फ फैक्ट्री के समीप दूध देने गया था। वापस लौटते हुए जैसे ही युवक गहरा नाला के समीप पहुंचा वहां पहुंचे अज्ञात आरोपियों ने युवक से विवाद शुरू कर दिया। देखते ही देखते विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि आरोपियों ने युवक की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चले गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने जब युवक को लहूलुहान अवस्था में सड़क किनारे देखा तो उन्होने इस संबंध में पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से युवक को अस्पताल भेजवाने की व्यवस्था की गई।




