
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- कमलनाथ कैबिनेट में...
कमलनाथ कैबिनेट में निर्णय; विंध्य में ये बनेगा नया जिला, CABINET में 3 नए जिले बनाने को मंजूरी

मध्य प्रदेश में चल रहें सियासी संकट के बीच आज दो दिनों में तीसरी बार कमलनाथ कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में 3 नए जिले बनाने के लिए मंजूरी दी गई है. इसके साथ ही कई अन्य प्रस्तावों पर भी मुहर लगाई गई.
आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में सरकार के कुछ मंत्री शामिल नहीं हो पाएं। इनमें उमंग सिंघार, सज्जन वर्मा, तरूण भनोट, लखन यादव, लखन घनघोरिया, जीतू पटवारी, हर्ष यादव बेंगलुरु में बागी विधायकों को मनाने गए हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री ने सुबह सीएम हाउस में कुछ विधायकों के साथ बैठक कर उनके सुझाव लिए थें।
इसलिए बनाए गए हैं ये जिले
मैहर: भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी लंबे समय से यह मांग करते आ रहे हैं कि मैहर (सतना) को जिला बनाया जाए। सियासी घटनाक्रम के बीच वे 4 से 5 बार मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं। इससे पहले भी वे सीएए को लेकर अपनी पार्टी (भाजपा) के खिलाफ नजर आए थे। वे खुले मंच से कह चुके हैं कि जो उनके क्षेत्र के विकास की बात करेगा, वे उसके साथ रहेंगे।
चाचोरा : दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह भी चाचोरा को लंबे समय से जिला बनाने की मांग कर रहे हैं। वे भी कई बार अपनी ही सरकार को इस मुद़्दे को लेकर घेर चुके हैं।
नागदा : नागदा से विधायक दिलीप सिंह गुर्जर भी जिला बनाने की मांग कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो 4 बार विधायक बनने के बाद भी मंत्री नहीं बनाए जाने से भी दिलीप सरकार से नाराज हैं।




