सतना

SATNA से MAIHAR तक का टोल वसूलना अनैतिक !

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:46 AM IST
SATNA से MAIHAR तक का टोल वसूलना अनैतिक !
x
सतना मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा कलेक्टर अजय कटेसरिया से सतना रिंग रोड एवं भदनपुर स्थित चेक पोस्ट की न्याय पूर्वक जांच कर अनैतिक

सतना मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा कलेक्टर अजय कटेसरिया से सतना रिंग रोड एवं भदनपुर स्थित चेक पोस्ट की न्याय पूर्वक जांच कर अनैतिक वसूली पर रोक लगाए जाने की मांग की।

जानकारी देते हुए एसएमटीए महामंत्री पवन मलिक ने बताया कि संस्था अध्यक्ष किशोर शर्मा के निर्देशन में एसएमटीए के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर से सतना रिंग रोड में 1.5 किलोमीटर सड़क (सतना नदी पुल से रिंग रोड मोड तक) स्टेट हाइवे की उपयोग करने पर पूरा 'सतना से मैहर तक का टोल' चेक पोस्ट लगाकर वसूली किए जाने को अनैतिक बताते हुए न्याय पूर्ण कार्रवाई करते हुए सतना रिंग रोड को उक्त वसूली से मुक्ति प्रदान करने की मांग की।

साथ ही भदनपुर में भी स्टेट हाइवे से हटकर कैमोर रोड पर भी वसूली की जा रही है। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपाध्यक्ष अभिषेक जैन, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, दिलीप जैन, मोहित जैन, नीलांबर झा सहि अन्य लोग उपस्थित रहे।

Next Story