
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- रैगांव विधानसभा उप...
रैगांव विधानसभा उप चुनाव में भाजपा पर भारी पडे़गी महंगाई और बिजली समस्या

Raigaon Vidhan Sabha Upchunav : हाल के दिनों में मैहर (Maihar) तथा सतना (Satna) के दौरे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीड़ी शर्मा (VD Sharma) ने अपने एक बयान में कहा कि प्रदेश में लोगों को पर्याप्त बिजली मिल रही है। लेकिन क्या यही हकीत है इस पर से पर्दा उठाते हुए भाजपा के मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी (Maihar MLA Narayan Tripathi) कह दिया कि आने वाले रैगांव विधानसभा उप चुनाव (Raigaon assembly by-election) में भाजपा को महंगाई और बिजली की समस्या भारी पड़ेगी।
नारायण त्रिपाठी का यह बयान एक ओर जहां भाजपा के लिए मुश्किल खड़ा करने वाला है तो वही विंध्य के साथ ही प्रदेश के विपक्षी पार्टी के बना बनाया सरकार के खिलाफ मुद्दा मिल गया।
सर्किट हाउस में दिया बयान
सतना दौरे पर आयें मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने सर्किट हाउस में बातचीत के दौरान कहा कि आज पूरे विध्य क्षेत्र के साथ ही सतना में बिजली की समस्या हैं। लोगों को बिजली कम और बिल ज्यादा मिल रहा है। बिजली विभाग से शिकायत करने के बाद भी उसमें सुधार नहीं हो रहा है। उन्होने बिजली की समस्या पर कहा कि अगर समय रहते प्रदेश सरकार इस ओर ध्यान नहीं देती तो आने वाले समय में बिजली का भुगतान बंद करवा दिया जायेगा।
बढ़ती महंगाई बडी समस्या
वही उन्होने महंगाई पर कहा कि हर दिन महंगाई आसमान छू रही है। लोगों की आम जरूरत की चीजे भी पहुंच से दूर होती जा रही है। इस महंगाई में गरीब क्या खा पायेगा। उन्होने सतना के रैगांव विधानसभा उपचुनाव में कहा कि भाजपा को महंगाई और बिजली समस्या भारी पड़ सकती है।
नहींं थी प्रदेश अध्यक्ष के आने की जानकारी
उन्होने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के आने की जानकारी उन्हे नहीं थी। और न ही किसी ने उनके कार्यक्रम के बारे में बताया। वहीं मीडिया के अन्य सवाल का जवाब देते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि अगर समय उन्हे पता चल जाता तो वह कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष के साथ होते। वही उन्होने कहा वह अभी भोपाल में उनसे मुलाकात कर चुके हैं। उनका किसी के साथ कोई मतभेद नहीं है।
विंध्य पहली प्राथमिकता
मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने विंध्य प्रदेश बनाने के सम्बंध में पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वह विंध्य लेकर रहेंगे। इसमें कोई दो राय की बात नहीं है। विंध्य प्रदेश हमारी पहली प्राथमिकता है। इसमें कोई समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होने कहा की कोरोना की वजह से दौरा नहीं कर पा रहे हैं। कोरोना के खत्म होते ही रीवा, सीधी, सतना, सिंगरौली आदि विंध्य के जिलों का दौरा करेंगे।




