सतना

SATNA: प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों का लिया जायजा

Saroj Tiwari
18 Dec 2021 1:28 PM GMT
satna mp news
x
मध्य प्रदेश के सतना में भारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

MP Satna News Updates: कोविड की संभावित तीसरी लहर की चुनौतियों से निपटने जिला चिकित्सालय सतना में दवाओं, उपकरणों, संसाधन, ऑक्सीजन की प्रचुर उपलब्धता सहित अन्य व्यवस्थाओं के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने सतना प्रवास के दौरान जिला अस्पताल पहुंचकर आवश्यक प्रबंधों का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस मौके पर कलेक्टर अनुराग वर्मा, आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा, सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित राव झाड़े, अपर कलेक्टर राजेश शाही, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया, सिविल सर्जन डॉ रेखा त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।

प्रभारी मंत्री ने जिला अस्पताल पहुंचते ही वहां की वाहन पार्किंग को व्यवस्थित रूप से नई पार्किंग में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने ओपीडी भ्रमण के दौरान ड्यूटी डॉक्टरों के चेंबर में जाकर डॉक्टरों से चर्चा की और मरीजों से बातचीत कर उन्हें मिल रही चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पीएम केयर से जिला चिकित्सालय में स्थापित एक-एक हजार लीटर प्रति मिनट क्षमता के दोनों ऑक्सीजन प्लांटों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्लांट को चालू करा कर ऑक्सीजन की प्यूरिटी और प्रेशर भी चेक किया। इसके बाद प्रभारी मंत्री डॉ शाह ने ट्रामा यूनिट की दूसरी मंजिल पर बने कोविड आईसीयू वार्ड में जाकर पाइप लाइन से सप्लाई की जा रही ऑक्सीजन की मरीज के बेड इंड पर ऑक्सीजन की शुद्धता और प्रेशर का निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री डॉ शाह ने ट्रामा यूनिट की ऊपरी मंजिल पर बने आईसीयू वार्ड, एचडीयू वार्ड और कोविड वार्ड का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध उपकरणोंए बेड, संसाधनों का जायजा लिया।

Next Story