
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- Satna में पत्नी की...
Satna में पत्नी की हत्या कर पति ने की आत्महत्या करने की कोशिश, गंभीर हालत में Rewa रेफर

Satna में पत्नी की हत्या कर पति ने की आत्महत्या करने की कोशिश, गंभीर हालत में Rewa रेफर
सतना (Satna News) :देश में जहां लोग कोरोना महामारी से जूझ रहे है. वही दूसरी तरफ क्राइम ग्राफ भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पन्ना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहनी-पिपरी में की रहने वाली महिला के साथ उसके पति ने ही ऐसा प्रहार किया की सुनकर सभी की रूंह कांप गई. बताया जाता है की पति ने पहले पत्नी की हत्या की इसके बाद खुद को भी खत्म करने की कोशिश की. आनन-फानन में पति को गंभीर हालत में रीवा (Rewa) के लिए रेफर किया गया. साथ में 3 आरक्षकों के भी मौजूद थे.
ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक पन्ना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहनी-पिपरी में रहने वाली 29 वर्षीय पुष्पा सिंगरौल अपने पति पूरन सिंगरौल और बच्चो पुत्र लच्छू (32 वर्ष) और दो बच्चों के साथ 20 मई को पिता रामसिया सिंगरौल के घर मतरी आई थी।
इसी दौरान तकरीबन साढ़े 12 बजे जब वह घर के बाहर बने बाड़े में नहा रही थी, इस बीच पति से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. पति ने गुस्से में आकर कपडे धोने वाली मोगरी से पत्नी के सिर में कई प्रहार किये जिसके बाद मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई.
महिला की चीख सुन मौके पर पिता और भाई पहुंचे. उन्होंने जब महिला को देखा तो वो हैरान रह गए. इसके बाद पूरन को पकडऩे के लिए तेजी से आगे बढ़े तो वह भाग निकला। लगभग एक किलोमीटर तक दौड़ने के बाद, जब आरोपी को बचने का कोई रास्ता नहीं दिखा तो उसने कच्चे रास्ते के किनारे बने कुएं में छलांग लगा दी।




