सतना

सतना / नशे में धुत ट्रक चालक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, 5 गंभीर

News Desk
11 March 2021 8:44 PM IST
सतना / नशे में धुत ट्रक चालक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, 5 गंभीर
x
सतना। जिले के कोटर के समीप कार एवं ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। घटना में कार सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिये सतना जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। दुर्घटनाग्रस्त कार में प्रेस लिखा हुआ बताया गया है।

सतना। जिले के कोटर के समीप कार एवं ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। घटना में कार सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिये सतना जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। दुर्घटनाग्रस्त कार में प्रेस लिखा हुआ बताया गया है। घटना गुरुवार की सुबह 10 बजे के आसपास की बताई गई है।

मिली जानकारी अनुसार राखड़ लोड ट्रक लखनऊ से सतना की ओर जा रहा था जहां कोटर के पास कार को टक्कर मार दी। बताया गया है कि ट्रक चालक शराब के नशे में धुत था जो वाहन को काफी तेजी से दौड़ा रहा था जहां वाहन अनियंत्रित हो गया और दुर्घटना हो गई। ट्रक की टक्कर में कार पूरी तरह पिचक गई है। घटना की जानकारी मिलते ही कोटर पुलिस मौके पर पहुंच गई और गंभीर रूप से घायल 5 कार सवारों को सतना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां घायलों का उपचार चल रहा है। इस घटना के बाद सड़क मार्ग में लंबा जाम लग गया जहां काफी समय तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने ट्रक चालक सहित वाहन को जब्त थाने के खड़ा कराया है।

नशा बन रहा सड़क दुर्घटना में बड़ी वजह

आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं में नशा सबसे बड़ी वजह बन रहा है। नशा कर वाहन चलाने का फैशन बना हुआ है। नशे में वाहन चलाते समय लोग यह भूल जाते कि आखिर वाहन कितनी रफ्तार में चल रहा है। तेज वाहन अनियंत्रित होने की वजह से दुर्घटना हो जाती है। जबकि पुलिस प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा पाता है। नशा कर वाहनों चलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाय तो दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है। कार और ट्रक दुुर्घटना नशे की ही देन है।

Next Story