सतना

सतना में टॉवर में चढ़ कर प्रदर्शन करना पड़ा मंहगा, 5 किसानों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

Satna MP News
x
Satna MP News: किसानों या आम आदमी द्वारा टॉवर में चढ़ कर प्रदर्शन करना एक पंरपरा का रूप लेता जा रहा है।

सतना- किसानों या आम आदमी द्वारा टॉवर में चढ़ कर प्रदर्शन करना एक पंरपरा का रूप लेता जा रहा है। अक्सर किसान या ग्रामीण टॉवर में चढ़ कर विरोध प्रदर्शन करते रहते हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में टॉवर में चढ़कर प्रदर्शन करने वाले 5 किसानां के खिलाफ थाने में प्रकरण पंजीबद्ध हुआ है।

पुलिस ने बताया कि नागौद थाना क्षेत्र के अतरबेदिया-पिथौराबाद में स्थित भारत सरकार के उपक्रम पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन के हाइटेंशन टॉवरों पर चढ़ कर प्रदर्शन करने के मामले में 5 किसानों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति के संरक्षण एक्ट 1984 की धारा 3 और आईपीसी की धारा 141, 268, 336, 441 और 506 के तहत नागौद थाना क्षेत्र में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

इनके खिलाफ दर्ज हुआ प्रकरण

थाने में जिन किसानों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है उसमें रामनाथ कोल पुत्र स्व. बृजलाल कोल 62 वर्ष निवासी अतरबेदिया खुर्द, मातादीन कोल पुत्र सिद्ध कोल 42 वर्ष निवासी लालपुर नागौद, रजनीश कुशवाहा पुत्र प्रेमचंद्र कुशवाहा 27 वर्ष निवासी अतरबेदिया, धर्मेन्द्र कुशवाहा पुत्र द्वारिका कुशवाहा 39 वर्ष निवासी धनेह उचेहरा व शिवकुमार कुशवाहा पुत्र सोनेलाल कुशवाहा 33 वर्ष निवासी अतरबेदिया शामिल है।

प्रतिबंधित है चढ़ना

पॉवर ग्रिड के जीएम पराग चन्द्रवार द्वारा किसानों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। अपने शिकायती आवेदन में जीएम ने कहा कि पॉवर ग्रिड की उच्च दाब क्षमता वाली पारेषण लाइनें भारतीय ग्रिड को स्थिरता प्रदान करती है। इनमें हर समय कई एम्पियर करंट प्रवाहित होता रहता है। इन्हीं लाइनों के अतरबेदिया पिथौराबाद स्थित टॉवर नंबर 722 में 15 नवंबर को अवैध रूप से कुछ लोग चढ़ गए थे।

यह टॉवर 765000 वोल्ट क्षमता वाला है। जिस पर बिना अनुमति एवं प्रशिक्षण के चढ़ना प्रतिबंधित है। कभी भी कोई हादसा हो सकता है। बावजूद इसके रामनाथ, मातादीन सहित अन्य किसान टॉवर में चढ़ कर मुआवजे की मांग कर रहे थे। जबकि मुआवजे का मामला हाईकोर्ट में लंबित है। उस पर तब तक कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता जब तक कि अदालत का निर्णय न आ जाए।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story