सतना

सतना: कार में तोड़फोड़ कर दी जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

satna mp news
x
मध्य प्रदेश के सतना में कार में तोड़फोड़ कर दी जान से मारने की धमकी

Satna MP News: सिटी कोतवाली अंतर्गत सर्किट चौराहा के समीप बीती रात कार में तोड़फोड़ कर वाहन चालक को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। फरियादी प्रतीक सिंह 21 वर्ष निवासी बरदाडीह सतना द्वारा घटना की शिकायत थाने में कर दी गई है। पुलिस ने अज्ञात प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है मामला

फरियादी ने बताया कि बीते दिवस वह अपनी कार में सवार होकर कर्वी गया था। रात 1.30 बजे जैसे ही वह सर्किट चौराहा सतना के समीप पहुंचा पीछे से आए बार सवार ने मेरी कार के सामने अपनी गाड़ी खड़ी कर दी। कार से तीन की संख्या में उतरे आरोपियों ने न सिर्फ मेरी कार में तोड़फोड़ कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया बल्कि मुझे धमकी भी दी। फरियादी द्वारा आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत थाने में कर दी गई है।

सीसीटीवी में आई फुटेज

पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी में घटना की रिकार्डिंग हो गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्ट्या मामला पुरानी रंजिश का होना प्रतीत हो रहा है।

Next Story