सतना

ईदगाह चौक में हुई अंधी हत्या की गुत्थी सुलझी, आरोपी आया पुलिस गिरफ्त में

Aaryan Dwivedi
22 Feb 2021 6:09 PM IST
ईदगाह चौक में हुई अंधी हत्या की गुत्थी सुलझी, आरोपी आया पुलिस गिरफ्त में
x
Idgah Chowk, Satna Murder Case / सतना । शहर के ईदगाह चौक मे 30 वर्षीय युवक का लहूलुहान शव मलने के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस इस अंधी हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए महज चंद्र घंटों के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Idgah Chowk, Satna Murder Case / सतना । शहर के ईदगाह चौक मे 30 वर्षीय युवक का लहूलुहान शव मलने के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस इस अंधी हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए महज चंद्र घंटों के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

शहर के बीचोबीच ईदगाह चौक में एक अज्ञात शव संदिग्ध अवस्था में मिला था। घटनास्थल में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस टीम के साथ पहुंच कर बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक की पहचान रामजी चौधरी कन्छेदी चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी कुंदहरी थाना उचेहरा जिला सतना के रूप में हुई।शव का पोस्टमार्टम कराया गया।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर विवेचना की गई। 10 घंटे के अंदर आरोपी अश्वनी कुमार चौधरी उर्फ शारदा पिता छोटेलाल चौधरी उम्र निवासी धवारी चांदमारी को हिरासत में ले लिया गया है।

मृतक चार भाई थे। मृतक तीसरे नंबर का था। पढ़ा लिखा नही है, अशोक ट्रेडर्स सुभाष पार्क सतना में मजदूरी का काम करता था तथा गांव से आना जाना करता था। घटना स्थल पर वाद विवाद होने पर आरोपी द्वारा पत्थर मृतक के सिर में पटककर हत्या कर दी।

Next Story