
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- MP के इस भाजपा विधायक...
MP के इस भाजपा विधायक ने फिर दिखाए तेवर, कहा - हम सरकार का खेल खत्म कर देंगे

सतना। भाजपा विधायक का बयान एक बार फिर पार्टी को सकते में डालने वाला है। मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने एक बार फिर कड़े तेवर दिखाते हुए कहां कि जब भी मैं विंध्य प्रदेश को लेकर कोई आयोजन करता हूं सरकार द्वारा कोई न कोई बहाना कर उनके आयोजन को असफल किया जा रहा है। उन्होंने रामस्थान में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 25 मार्च को विंध्य प्रदेश को लेकर आयोजना होना था जिससे सरकार डर गई है। यही कारण है कि सतना में कोरोनो मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने लगी है।
भाजपा विधायक ने अपनी सरकार पर तीखे हमले करते हुए कहा कि आखिर बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार हमारा विंध्य प्रदेश देना हो तो दे या न दे, लेकिन हम सरकार का खेल खत्म कर देंगे। कोरोना का नाटक विंध्य में नहीं चलेगा। विधायक ने कहा कि सरकार आखिर कब तक कोरोना का डर बताकर जनता का खून चूसती रहेगी। जब भी सरकार के खिलाफ आंदोलन की बात उठती है तो सरकार उसे कुचलने का प्रयास करने लगती है।
मुझे जनता ने चुनाव जिताया
विधायक श्री त्रिपाठी यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने यहां तक कहा कि मुझे चुनाव जनता ने जिताया है, किसी ने नहीं। जब तक मैं विंध्य में हूं तब तक मांग उठाता रहूंगा। विंध्य प्रदेश की मांग कई सालों से की जा रही है लेकिन अब तक सरकार कुछ कहने को तैयार नहीं है बल्कि हमें ही समझाइस दी जा रही है। विधायक ने कहा कि उन्होंने टिकट की चिंता कभी नहीं की है। बता दें कि भाजपा काफी समय से विंध्य की मांग को लेकर पार्टी के खिलाफ ही सख्त तेवर अपनाए हुए हैं।




